scorecardresearch
 
Advertisement

Aman Pandey: भारतीय इंजीनियर को गूगल की गलती ढूंढने पर मिला करोड़ों का इनाम!

Aman Pandey: भारतीय इंजीनियर को गूगल की गलती ढूंढने पर मिला करोड़ों का इनाम!

झारखंड के अमन को गलती बताने के लिए 87 लाख डॉलर यानी करीब 65 करोड़ रुपयों का इनाम मिला है. ये इनाम उन्हें गूगल ने दिया है. अमन पांडे ने टेक जियांट गूगल की 280 गलतियां खोजकर बग रिपोर्ट भेजी थीं. अमन फिलहाल इंदौर में बग्समिरर नाम की कंपनी चलाते हैं. हर साल गूगल अपनी सेवाओं में बग ढूंढने वालों को लाखों रुपये देता है. इस प्रोग्राम का नाम एंड्रायड वल्नरेबिलिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम (वीआरपी) है. अमन ने 2019 में पहली बार अपनी रिपोर्ट दी थी और तब से अब तक वह वीआरपी के तहत 280 से अधिक वल्नरेबिलिटी के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement