Facebook की एक कंपनी जो Wallet का काम करती है. उसी कंपनी को WhatsApp में इंटीग्रेट किया गया है, यानि कि अब आप WhatsApp से ही किसी को भी क्रिप्टोकरेंसी भेज या रिसीव कर सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी को भेजने का तरीका भी बाकी पेमेंट के जैसा ही होगा. हालांकि भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजऐक्शन नहीं हो रहे हैं लेकिन भविष्य में इसकी संभावना बन सकती है. WhatsApp ने जैसे ही एक बार क्रिप्टोकरेंसी को लांच किया वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी को बूम मिल जाएगा. क्यूंकि WhatsApp का User-Base बहुत हैं. देखें वीडियो.