टेलिकॉम कंपनी Airtel ने ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं. कंपनी प्लान की कीमतों को बढ़ाकर प्रति यूजर 200 रुपये की औसत कमाई के टारगेट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. ये बढ़ी हुई कीमतें 26 नवंबर से लागू होंगी. एयरटेल के प्लान्स महंगे होने के बाद माना जा रहा है कि जियो और वोडाफोन भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकते हैं. आजतक टेक के इस एपिसोड में देखिए कि एयरटेल के किस प्रीपेड प्लान के लिए अब आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे.