चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi 26 अगस्त को कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. Xiaomi Smarter Living इवेंट के दौरान कंपनी Mi Band 6 लॉन्च करेगी.
Mi Band 6 के अलावा इस इवेंट में RedmiBook Pro 15 भी लॉन्च कर सकती है. Mi Band 6 फिटनेस बैंड की बात करें तो इसे चीन में मार्च में ही लॉन्च कर दिया गया था.
Mi Band 6 के ग्लोबल वेरिएंट में ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 30 स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलेंगे. शाओमी के इस इवेंट की शुरुआत 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से होगी.
Mi Band 6 में 1.5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और कंपनी का दावा है कि ये 14 दिन का बैटरी बैकअप देता है. इसमें 125mAh की बैटरी दी गई है और इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है.
Mi Band 6 में 24/7 ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग का भी फीचर दिया गया है और स्लीप ट्रैकिंग भी है. ऐक्टिविटीज की बात करें तो ये वॉकिंग, रनिंग, इनडोर ट्रेडमिल से लेकर साइकलिंग तक की ऐक्टिविटी ऑटो डिटेक्ट कर सकता है.
Mi Band 6 के डिजाइन में पिछले शाओमी बैंड के मुकाबले ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. ये 50M तक वॉटर प्रूफ भी होगा. देखना होगा कि कंपनी ग्लोबल वेरिएंट को ही लॉन्च करती है या फिर कुछ फीचर घटाए या बढ़ाए जाएंगे.
इस इवेंट में कंपनी लैपटॉप भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक Mi Notebook के ही एक मॉडल को कंपनी भारत में Redmibook Pro 15 के नाम से लॉन्च कर सकती है. भारत में इंटेल वेरिएंट लॉन्च होगा या फिर एएमडी ये साफ नहीं है.
RedmiBook Pro 15 में 11th जेनेरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया जा सकता है और इसके साथ 2GB डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड का सपोर्ट मिलेगा. लैपटॉप में 512GB एसएसडी स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ, वाईफाई और हेडफोन जैक दिए जाएंगे.