scorecardresearch
 

Xiaomi करने जा रहा बड़ा बदलाव, भारतीयों को मिलेगा HyperOS, सबसे पहले इस फोन को मिलेगा अपडेट

Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में जनवरी से अपने नए HyperOS का रोलआउट करेगी. यह ओएस MIUI को रिप्लेस करेगा. नए ओएस के तहत यूजर्स नए फीचर्स से लेकर नया इंटरफेस तक मिलेगा. इस रोलआउट की शुरुआत फ्लैगशिप Xiaomi 13 Pro और Xiaomi Pad 6 के साथ होगी. इस ओएस का अपडेट पाने वाले ये पहले डिवाइस होंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Hyper OS
Xiaomi Hyper OS

Xiaomi भारत में 4 जनवरी को Redmi Note 13 5G सीरीज लॉन्च करने जा रही है. उससे पहले कंपनी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है कि वह भारतीयों के लिए अपना नया HyperOS ला रही है. इसका रोलआउट भारत में जनवरी से शुरू होगा. 

इसकी जानकारी कंपनी ने X (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट करके दी़. दरअसल, Xiaomi HyperOS India (@XiaomiHyperOSIN) नाम के अकाउंट है, जिसने एक पोस्ट किया है. इसमें बताया है कि HyperOS का रोलआउट भारत में जनवरी 2024 से शुरू होगा. 

इस रोलआउट की शुरुआत फ्लैगशिप Xiaomi 13 Pro और Xiaomi Pad 6 के साथ होगी. इस OS का अपडेट पाने वाले ये पहले डिवाइस होंगे. पोस्ट में कहा कि न्यू और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः Redmi से लेकर Vivo तक, भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होंगे 5 फोन, मिलेगा 200MP कैमरा, जानिए नाम, फीचर्स

दूसरे डिवाइस को भी मिलेगा अपडेट, जल्द आ सकती है लिस्ट 

Xiaomi जल्द ही एक लिस्ट जारी कर सकती है, जिसमें बताया जाएगा कि  Xiaomi 13 Pro के बाद और कौन-कौन से डिवाइस हैं, जिन्हें इसका अपडेट मिलेगा. साथ ही रोलआउट की टाइमलाइन का भी जिक्र किया जाएगा. 

Advertisement

अक्टूबर में किया था इस नए OS का ऐलान 

शाओमी ने सबसे पहले इस नए ओएस का ऐलान अक्टूबर 2023 में किया था. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह ह्यूमन सेंट्रिक ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह शाओमी के ईको सिस्टम को पावर देगा, जिसमें स्मार्टफोन, कार और अन्य होम प्रोडक्ट शामिल हैं. 

मिलेंगे कई नए फीचर्स, आसान होगा काम

नए OS में यूजर्स को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. थोड़े बहुत बदलाव कर यूजर्स नया इंटरफेस यूज़ कर पाएंगे. इसमें क्रॉस एंड इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी मिलेगी. इसमें प्रोएक्टिव इंटेलीजेंस और एंड टू एंड सिक्योरिटी मिलेगी. 

ये भी पढ़ेंः लॉन्चिंग के बाद पहली बार स्टोर पर आई Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार, जानें भारत में कब आएगी?

लाइटवेट और हाईपर फास्ट होगा

HyperOS को लेकर सबसे जरूरी बात जो सामने आई है कि यह एक लाइटवेट और हाईपर फास्ट होगा. लाइटवेट से मतलब है कि यह Xiaomi 14 Pro में सिर्फ 8.76GB इंटरनल स्टोरेज का एक्सेस करता है. ऐसे में यह यूजर्स को ज्यादा इंटरनल स्टोरेज एक्सेस करने की सुविधा देता है. नए ओएस में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और पहले की तुलना में ज्यादा फास्ट तरीके से टास्क कंप्लीट करेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement