चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल Xiaomi 11T Pro को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था. भारत में इसे अब लाया जा रहा है.
भारत में Xiaomi 11T Pro 19 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो आम तौर पर दूसरे स्मार्टफोन में कम देखने को मिलता है.
कंपनी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से Xiaomi 11T Pro का टीजर जारी किया है. इसके अलावा शाओमी की वेबसाइट पर Xiaomi 11T Pro 5G के लिए माइक्रोसाइट भी बना दी गई है जहां इस फोन की दूसरी डिटेल्स हैं.
Xiaomi 11T Pro की कीमत यूरोप में 649 यूरो यानी लगभग 54,599 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत बेस मॉडल के लिए है जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 749 यूरो यानी लगभग 62,900 रुपये है.
Xiaomi 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है.
Xiaomi 11T Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. इसके अलावा एक टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
Xiaomi 11T Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 120W HyperCharge सपोर्ट दिया गया है. आपको बता दें कि अब Mi सीरीज से लॉन्च होने वाले फोन को Xiaomi नाम से लॉन्च किया जा रहा है. इसलिए अगर आप कन्फ्यूज हैं तो ये ध्यान रखें कि अब Mi सीरीज के स्मार्टफोन्स नहीं आएंगे.