scorecardresearch
 

Crypto ने पहले बनाया करोड़पति फिर किया कंगाल, इस महिला की कहानी जानकर लोग हैरान!

Crypto में इनवेस्ट करके आपने काफी लोगों के अमीर बनने की बात सुनी होगी. लेकिन, क्रिप्टो फर्म की एक गलती की वजह से भी एक महिला करोड़पति बन गई. दरअसल, क्रिप्टो फर्म को लगभग 5,500 रुपये का रिफंड देना था. लेकिन, कंपनी ने गलती से महिला के अकाउंट में 56 करोड़ भेज दिए.

Advertisement
X
Crypto
Crypto

Crypto Market फिलहाल स्थिर है. इसकी वैल्यू भी अभी काफी नीचे चली गई है. हालांकि, अनुमान लगाया गया है कि आने वाले टाइम में इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा. लेकिन, यहां पर हम आपको एक Crypto फर्म के बारे में बता रहे हैं. इस फर्म ने एक महिला के अकाउंट में 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5,500 रुपये) की जगह 10.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 56 करोड़ रुपये) भेज दिए.

इस पैसे को लौटाने की जगह महिला ने घर ले लिया. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं. Bloomberg की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला Thevamanogari Manivel के अकाउंट में अचानक से 56 करोड़ रुपये आ गए. 

सात महीने तक नहीं चला कंपनी को पता

ये पैसे क्रिप्टो डॉट कॉम की ओर से भेजे गए थे. हालांकि, कंपनी को रिफंड के तौर पर केवल 100 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर वापस करने थे. लेकिन, कंपनी ने गलती से 56 करोड़ रुपये भेज दिए. इसके बारे में कंपनी को भी सात महीने तक पता नहीं चला. 

Manivel ने इन पैसों को रियल एस्टेट में इनवेस्ट करने का प्लान बनाया. उन्होंने 1.35 डॉलर का घर मेलबर्न में खरीद लिया. हालांकि, बाद में इसकी ऑनरशिप उन्होंने मलेशिया में रहने वाली अपनी बहन Thilagavathy Gangadory को ट्रांसफर कर दी. 

Advertisement

इस खरीदारी के एक महीने के बाद उन्होंने अपनी बेटी Raveena Vijan के अकाउंट में भी लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए. पैसे ट्रांसफर में ये गलती कंपनी की ओर से पिछले साल 20 मई को हुई थी. जबकि CryptoDotCom को इस करोड़ों रुपये की गलती के बारे में 23 दिसंबर को 2021 को पता चला. 

इसके बाद कंपनी ने Manivel के खिलाफ लीगल एक्शन लिया. अब जाकर कोर्ट का फैसला आ गया है. इसमें बताया गया है कि वो प्रॉपर्टी को बेच कर कंपनी को 1.35 मिलियन डॉलर वापस करें. इसके अलावा 27,000 डॉलर का इंटरेस्ट देने के लिए भी कोर्ट ने महिला को आदेश दिया है. बाकी के पैसे भी महिला को वापस करने होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement