scorecardresearch
 

क्या Wikipedia हो जाएगा भारत में बैन? दिल्ली हाई कोर्ट ने क्यों दी कंपनी को चेतावनी

Wikipedia का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. ये एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको फ्री में तमाम विषयों की जानकारी मिलती है. ये एक ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया है. हाल में दिल्ली हाई कोर्ट ने विकिपीडिया को चेतावनी दी है, जिसके बाद कंपनी ने अपनी बात रखी है. कंपनी ने कहा है कि वे भारत में बैन ना होने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.

Advertisement
X
क्या भारत में बैन हो जाएगा Wikipedia?
क्या भारत में बैन हो जाएगा Wikipedia?

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद Wikipedia ने अपनी स्थिति साफ की है. दरअसल, Wikipedia के लिए एक मामले में सुनवाई चल रही थी. विकिपीडिया पर आरोप था कि इस पर दी गई जानकारी सही नहीं होती है और अपमानसूचक होती है. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने भारत में Wikipedia पर बैन लगाने की चेतावनी दी. 

कोर्ट की चेतावनी के बाद Wikimedia फाउंडेशन ने अपनी स्थिति साफ की है. विकिपीडिया को विकिमीडिया फाउंडेशन ही संभालता है. अपने बयान में फाउंडेशन ने कहा है कि वे भारत के प्रति समर्पित हैं और उन्हें बैन जैसी स्थिति का सामना भारत में ना करना पड़े इसके लिए जरूरी कदम उठाएंगे. 

क्या है Wikimeida ने कहा?

अपने आधिकारिक बयान में विकिमीडिया ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत के लोगों का खुले और सुरक्षित ऑनलाइन एनवायरनमेंट में फ्री और भरोसेमंद जानकारी शेयर करने और उस तक पहुंचने का अधिकार बना रहे.' 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने Wikipedia पर क्यों लगाया बैन? पहले YouTube पर हुआ था एक्शन, जानें पूरा मामला

कंपनी का ये बयान दिल्ली हाई कोर्ट बेंच की चेतावनी के बाद आया है. बेच एक न्यूज एजंसी द्वारा किए गए केस की सुनावई कर रही थी, जिसमें विकिपीडिया पर गलत और अपमानजनक जानकारी देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में विकिपीडिया ने कहा कि उनके पेज पर कंटेंट वालंटियर द्वारा लिखा जाता है. 

Advertisement

इस कंटेंट को वालंटियर्स द्वारा पब्लिक सोर्स से मिली जानकारी के आधार पर एडिट, अपरूप और लिखा जाता है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में विकिपीडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे कोर्ट के साथ सहयोग नहीं करेंगे, तो वे भारत सरकार से कार्रवाई करने के लिए कह सकते हैं. इस कार्रवाई के तहत विकिपीडिया को बैन भी किया जा सकता है.

क्या है Wikipedia और क्यों मांग रहा है पैसे?

Wikipedia पर आपको फ्री में कई विषय पर जानकारी मिल जाती है. यहां तक की यूजर्स को कई भाषा में जानकारी मिलती है. ये सभी जानकारी वालंटियर द्वारा दी जाती है. कोई भी विकिपीडिया पर जानकारी को बेहतर करने में मदद कर सकता है, जिसे जांचने के बाद अपरूव किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Wikipedia पर सेक्स सिंबल से टैग Mallika Sherawat, जानकर हुईं शॉक्ड, बोलीं- कौन लिखता है...?

ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री है. हालांकि, कंपनी पिछले कुछ वक्त से लोगों के सहयोग मांग रही है. इसके लिए वे कुछ पैसे मांगते हैं, जो आप डोनेशन के तौर पर दे सकते हैं. किसी भी पेज पर जाने पर आपको एक मैसेज नजर आएगा, जिसमें लिखा होता है कि विकिपीडिया अभी बिका नहीं है. आप कंपनी को 25 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक डोनेट कर सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, इस वेबसाइट पर ऐड्स नहीं होते हैं. ना ही ये आपको मैसेज/ ऐड्स के नोटिफिकेशन भेजती है. कंपनी ने लिखा है कि वो पैसों के लिए डोनेशन, ग्रांट्स और दूसरे सोर्स पर निर्भर हैं. कंपनी का कहना है कि उनके आय का मुख्य स्रोत लोगों के दान किए पैसे हैं जिसकी मदद से वे वेबसाइट को मैनेज कर पा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement