Vivo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Vivo T3 Ultra को टीज कर दिया है और ये फोन अगले हफ्ते लॉन्च होगा. इस हैंडसेट में हमें 5500mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. Vivo T3 Ultra में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. इसका डिजाइन Vivo V40 सीरीज जैसा होगा.
हैंडसेट 12GB तक RAM और कई स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है. कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये फोन 30 हजार रुपये या उससे अधिक के बजट में आ सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vivo T3 Turbo को कंपनी 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन Flipkart और Vivo की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फोन को 30 हजार रुपये से 35 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Vivo V40 Pro और Vivo V40 लॉन्च, 50MP का सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी, इतनी है कीमत
कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी है. ब्रांड ने इसका टीजर जारी कर दिया है. टीजर में फोन का डिजाइन साफ दिख रहा है. ये हैंडसेट Vivo V40 सीरीज के जैसे डिजाइन के साथ ही लॉन्च होगा. यानी आपको वीवो की T-सीरीज में उनके मिड रेंज प्रीमियम सीरीज वाला डिजाइन मिलेगा.
Vivo T3 Ultra में 6.78-inch का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले से साथ आएगा. इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Pro 5G भारत में लॉन्च, इसमें हैं दमदार फीचर्स, मिलेगी 3 हजार की छूट
ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग दी जा सकती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.