scorecardresearch
 

Vivo T3 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

Vivo T3 5G Launch Date in India: जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया 5G डिवाइस लॉन्च होने वाला है. हम बात कर रहे हैं Vivo T3 5G की, जिसकी लॉन्च डेट कंपनी ने हाल में ही कन्फर्म की है. ये फोन कम कीमत में 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि, ये एक एंट्री लेवल 5G डिवाइस नहीं होगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Advertisement
X
Vivo T3 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म
Vivo T3 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म

Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ब्रांड Vivo T3 5G को जल्द ही पेश करेगा. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. ये ब्रांड का बजट 5G फोन होगा, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आ सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी. 

हैंडसेट MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा. लॉन्च से पहले इस फोन की कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं Vivo T3 5G की खास बातें. 

कितनी होगी कीमत? 

Vivo का ये फोन अगले हफ्ते 21 मार्च को लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकेंगे. कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसका पेज भी लाइव कर दिया है, जिससे फोन का डिजाइन कन्फर्म हो गया है. 

यह भी पढ़ें: Vivo V30 5G सीरीज हुई लॉन्च, लगे हैं 50MP के चार कैमरे और 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले और फ्रेम के साथ आएगा. ये फोन दो कलर ऑप्शन कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक कलर में उपलब्ध होगा. हैंडसेट की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo T3 5G में 6.67-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है. ये पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि स्मार्टफोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ आता है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ये MediaTek Dimensity 7200 हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Vivo के 2 स्मार्टफोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स और जबरदस्त कैमरा

हैंडसेट में 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का कैमरा दे सकती है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, IP54 रेटिंग, माइक्रो SD कार्ड और दूसरे फीचर्स मिल सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement