scorecardresearch
 

एक दिन में Elon Musk के बढ़े 8 लाख Twitter Followers!

ट्विटर कुछ वक्त से चर्चा में है. वजह है कि हाल में इस कंपनी की बिक्री हुई है. बिक्री के बाद नए बॉस, कंपनी में कई बदलाव कर रहे हैं. इनमें से एक है कि ब्लूटिक के बदले पैसे वसूलने की योजना. लेकिन बीते एक हफ्ते में वह कौन सा ट्विटर यूजर है जिसके फॉलोअर्स बेतहाशा बढ़े हैं? आइए जानें

Advertisement
X
आने वाले दिनों में ट्विटर में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं.
आने वाले दिनों में ट्विटर में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं.

Twitter के नए मालिक और पुराने यूजर Elon Musk के Twitter Followers की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया के आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट सोशल ब्लेड के मुताबिक, सिर्फ एक दिन में, 28 अक्टूबर को मस्क के फॉलोअर्स की संख्या में 8 लाख का इजाफा हुआ. वहीं, मस्क के फॉलोअर्स की संख्या में 29 अक्टूबर को करीब 6 लाख, 30 अक्टूबर को 4 लाख और 31 अक्टूबर को भी 4 लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई.

Twitter कंपनी को खरीदने के बाद एलन मस्क बेहद चर्चा में हैं. एलन मस्क ने ब्लूटिक के लिए यूजर्स से फीस लेने का ऐलान किया है. वहीं, क्रिएटर्स को कमाई के विकल्प देने की भी बात कही है.

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को Twitter कंपनी को टेकओवर किया था. उन्होंने टेकओवर के साथ ही ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को पद से हटा दिया था. 27 अक्टूबर को एलन मस्क के फॉलोअर्स की संख्या में 2.7 लाख की वृद्धि हुई थी.

Twitter के सबसे बड़े सेलिब्रिटी कौन?

सोशल ब्लेड के मुताबिक, दुनिया के सबसे अधिक Twitter Followers वाले यूजर्स की लिस्ट में एलन मस्क फिलहाल 11.34 करोड़ फैन्स के साथ तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (13.34 करोड़ फॉलोअर्स) हैं, दूसरे नंबर पर सिंगर जस्टिन बीबर (11.38 करोड़ फॉलोअर्स) हैं. चौथे-पांचवे नंबर पर कैटी पेरी और रिहाना हैं.

Advertisement

एक महीने में बढ़े मस्क के 5.7 मिलियन फॉलोअर्स

बीते एक महीने में मस्क के 57 लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं, वहीं इतने ही समय में ओबामा के फॉलोअर्स की संख्या में 38 हजार की कमी आई. सिंगर जस्टिन बीबर के भी एक लाख फॉलोअर घट गए.

कैटी पेरी को भी बीते महीने 23 हजार फॉलोअर्स को खोना पड़ा. वहीं, रिहाना के फॉलोअर्स में एक महीने में सिर्फ 4 लाख की बढ़ोतरी हुई.

सबसे अधिक फॉलोअर्स के मामले में, टॉप 5 से टॉप 10 नंबर पर मौजूद Twitter यूजर्स की बात करें तो बीते एक महीने में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 6 लाख, Taylor Swift के 4 लाख, Ariana Grande के 3 लाख, लेडी गागा के मात्र 23 हजार फॉलोअर्स बढ़े.

यानी साफ है कि फॉलोअर्स के हिसाब से दुनिया के टॉप-10 Twitter Users में सिर्फ एलन मस्क ही ऐसे यूजर हैं जिनके फॉलोअर्स अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement