scorecardresearch
 

Swiggy ने लॉन्च किया 99 Store, 175 से ज्यादा शहरों में मिलेगी सर्विस, जानिए क्या है खास

Swiggy 99 Store: अगर आपको सस्ते ऑनलाइन फूड्स के ऑप्शन नहीं मिल रहे थे, तो Swiggy आपके लिए नया ऑप्शन लेकर आया है. इसकी मदद से आप 99 रुपये से कम में कई फूड्स को ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए 99 स्टोर लॉन्च किया है. इस स्टोर को आप कंपनी के मौजूदा ऐप में ही एक्सेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Swiggy ने लॉन्च किया 99 स्टोर
Swiggy ने लॉन्च किया 99 स्टोर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने नई सर्विस '99 स्टोर' लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस के तहत कंपनी 99 रुपये में सिंगल सर्व मील ऑफर करेगी. ये सर्विस 175 से ज्यादा शहरों में मिलेगी. इसके तहत यूजर्स को 99 रुपये में खाना मिलेगा. इस फीचर के जरिए कंपनी ऑनलाइन खाना मंगाना सस्ता बना रही है. 

Swiggy का 99 स्टोर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो कम कीमत में फूड चाहते हैं. 99 Store को बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, लखनऊ, वड़ोदरा समेत कई शहरों में लॉन्च किया गया है. 

175 शहरों में मिलेगी सर्विस

कंपनी का कहना है कि 99 स्टोर में कंज्यूमर्स को जल्द तैयार होने वाली डिश मिलेंगी, जिनकी कीमत 99 रुपये तक होगी. ये डिश फ्रेश ऑर्डर पर तैयार की जाएंगी. कंज्यूमर्स को रोल्स, बिरयानी, नूडल्स, नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, बर्गर, पिज्जा और केक जैसे तमाम ऑप्शन मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: चाय के साथ मैगी या चाय में मैगी? Swiggy के पोस्ट पर लोग बोले- ये फूड क्राइम

इन सभी ऑप्शन के साथ कंपनी दिखाना चाहती है कि कम कीमत का ये मतलब नहीं है कि आपके पास खाने के ऑप्शन कम होंगे. Swiggy के फूड मार्केटप्लेस के CEO रोहित कपूर का कहना है, '99 रुपये में मील, सिर्फ कीमत की बात नहीं है बल्कि एक वादा है.'

Advertisement

ऐप में ही मिलेगा स्टोर

उन्होंने बताया कि हमने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स और अपने डिलीवरी फ्लीट के साथ मिलकर हर दिन की मील को अफोर्डेबल बनाने पर काम किया है. ये स्टोर आपको मौजूदा Swiggy ऐप में ही मिलेगा. इसके लिए आपको ऐप ओपन करना होगा औ फूड्स के विकल्प पर जाना होगा. 

यह भी पढ़ें: 'आप और मैं...', Swiggy की शेयर बाजार में एंट्री, Zomato ने इस अंदाज में किया वेलकम

यहां आपको 99 स्टोर का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको वो सभी ऑप्शन दिखने लगेंगे, जो इस सेगमेंट में आते हैं. कंपनी Ecosaver मोड के साथ फ्री डिलीवरी कर रही है. यहां आप तय कर सकते हैं कि आपको 99 रुपये में क्या कुछ ऑर्डर करना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement