scorecardresearch
 

घर या कार नहीं बल्कि शर्ट में लगा सकते हैं ये AC, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम, गर्मी से मिलेगी राहत

Sony Reon Pocket 2 एक Wearable Air Conditioner है. इसे आप कपड़ों में लगाकर घूम सकते हैं. ये हॉट और कोल्ड दोनो मोड्स के साथ आता है.

Advertisement
X
Sony Reon Pocket 2
Sony Reon Pocket 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल ही लॉन्च हुआ था Sony का ये एसी
  • भारतीय बाजार में अभी नहीं है उपलब्ध

आपने Split और Window AC के अलावा पोर्टेबल AC का नाम जरूर सुना होगा. लेकिन, क्या आपने Wearable AC का नाम सुना है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि ये केवल कल्पना नहीं है. Sony ने अपने wearable AC को काफी समय पहले ही लॉन्च कर दिया है. 

Sony ने पिछले साल Reon Pocket 2 को लॉन्च किया था. ये wearable AC साल 2019 में लॉन्च हुए Reon Pocket का अगला वर्जन है. इसमें कई इम्प्रूव्ड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसे वेयरेबल थर्मो डिवाइस कहा है. 

Sony Reon Pocket 2 के फीचर्स

Reon Pocket 2 हीट और कूल दोनों कर सकता है. इसे सिंक्ड स्मार्टफोन ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. दूसरे पोर्टेबल AC डिवाइस से तुलना की बात करें तो सोनी ने दावा किया है कि इसकी इंडोथर्मिक परफॉर्मेंस दोगुनी है. 

Sony Reon Pocket 2 को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसे आप बॉडी में अटैच करके अपनी लाइफस्टाइल जरूरत के अनुसार यूज कर सकते हैं. Sony ने इसमें स्टेनलेस स्टील कॉन्टैक्ट पैड दिया है जो आपकी बॉडी से हीट को खींच लेता है. इसको आउटडोर एक्टिविटी के दौरान यूज किया जा सकता है. 

Advertisement

Sony Reon Pocket 2 को USB-C से चार्ज किया जा सकता है. इसमें वार्म और कोल्ड दोनों मोड्स दिए गए हैं. इस वजह से इसे पूरे साल आप यूज कर सकते हैं. स्मार्टफोन के जरिए इसके लेवल को 1 से 4 के बीच सेलेक्ट किया जा सकता है. 

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद डिवाइस कूल मोड के लेवल वन पर 20 घंटे तक काम करता है जबकि लेवल 4 पर इसे तीन घंटे तक यूज किया जा सकता है. वार्म मोड पर भी इस तरह का लेवल सेट किया जा सकता है. 

Sony ने कई फैशन ब्रांड के साथ भी इसके लिए पार्टनरशिप की है. इससे इन ब्रांड्स के शर्ट में आसानी से वेयरेबल एसी को रखा जा सकता है और इसका एहसास भी नहीं होगा. रेगुलर क्लॉथ के साथ इसे यूज करने के लिए कंपनी ने नेकस्ट्रैप एक्सेसरी भी डिजाइन किया है. 

Sony Reon Pocket 2 की कीमत

Sony Reon Pocket 2 को फिलहाल जापान में ही बेचा जा रहा है. इसकी कीमत जापान में JPY 14,850 (लगभग 9,000 रुपये) रखी गई है. भारतीय बाजार में इसे कब उपलब्ध करवाया जाएगा कंपनी ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. 

 

Advertisement
Advertisement