scorecardresearch
 

Sony Bravia 9 4K Mini LED TV लॉन्च, इतने लाख रुपये है कीमत, इशारों पर करेगा काम

Sony Bravia 9 4K mini LED TV Price in India: सोनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की Bravia 9 TV सीरीज एक प्रीमियम प्रोडक्ट है. ये टीवी सीरीज दो स्क्रीन साइज में आती है. इसमें आपको गेस्चर कंट्रोल का फीचर दिया गया है. यानी आप हाथ के इशारों से टीवी को कंट्रोल कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Sony Bravia 9 4K mini LED TV दो स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ है.
Sony Bravia 9 4K mini LED TV दो स्क्रीन साइज में लॉन्च हुआ है.

Sony ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Sony Bravia 8 OLED TV के बाद अब Sony Bravia 9 4K Mini LED TV सीरीज को लॉन्च किया है. ये टीवी सीरीज दो स्क्रीन साइज में आती है, जिसमें HDR10, HLG, Dolby Vision, Dolby Audio, Dolby Atmos जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

ब्रांड के ये टीवी प्रीमियम ऑप्शन हैं. इनकी कीमत लाखों में है. इसमें आपको Bravia XR Mini LED टेक्नोलॉजी मिलेगी. Smart TV में बेहतरीन ऑडियो आउटपुट मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्ट टीवी की खास बातें. 

कितनी है कीमत? 

Sony Bravia 9 4K Mini LED TV दो स्क्रीन साइज- 75-inch और 85-inch में आता है. इनकी कीमत क्रमशः 4,49,990 रुपये और 5,99,990 रुपये है. हाल में लॉन्च हुई इस स्मार्ट टीवी को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, रिटेल स्टोर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: आ रही Xiaomi Smart TV की न्यू रेंज, भारत में इस दिन होंगी लॉन्च

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Sony Bravia 9 सीरीज Bravia XR Mini LED टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस टीवी में HDR, Dolby Vision, 4K अपस्केलिंग, XR क्लियर इमेज और XR मोशन क्लियरिटी टेक्नोलॉजी मिलती है. इन सभी फीचर्स की वजह से आपको शार्प, क्लियर और बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. 

Advertisement

इस टीवी में एडवांस AI प्रोसेसर XR दिया गया है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. कंपनी ने इसमें X-एंटी रिफ्लेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन कम नजर आएगा और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Acer Smart TV भारत में हुए लॉन्च, 14,999 रुपये से शुरू है कीमत, मिलता है Android 14

बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Sony Bravia 9 TV सीरीज में डॉल्बी एटमॉस दिया गया है, जो मल्टी डायमेंशनल साउंड को इनेबल करता है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी में कई दूसरे ऑडियो फीचर्स भी मिलते हैं. डायलॉग्स की क्लियरिटी के लिए Voice Zoom 3 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 

नई स्मार्ट टीवी में सोनी पिक्चर्स कोर दिया गया है. ये टीवी Google TV पर काम करता है. इसमें Apple AirPlay 2 और वॉयस सर्च का फीचर भी मिलता है. टीवी में Bravia Cam मिलता है, जिसकी मदद से यूजर्स गेस्चर कंट्रोल कर सकेंगे. इसमें Zoom और Google Meet भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement