
POCO X3 Pro कंपनी का प्रीमियम मिडरेंज स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये फोन फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देता है. इसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था लेकिन इसको लेकर एक कस्टमर ने शिकायत की है कि चार्जिंग से निकालने के बाद इसमें आग लग गई.
GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार एक ट्विटर यूजर Aman Bhardwaj (@Ammybhardwaj13) ने बताया कि उसने 15 जून को एक ऑफलाइन रिटेल स्टोर से POCO X3 Pro खरीदा था. 4 सितंबर को फोन में आग लग गई. ये तब हुआ जब उन्होंने इसे चार्जिंग से 5 मिनट पहले ही निकाला था.
अपनी बात को रखने के लिए अमन ने ट्विटर पर बिल को भी शेयर किया है. शेयर किए गए फोटो से लगता है कि फोन के बैक पैनल में आग लगी थी क्योंकि बैटरी मोबाइल से बाहर निकल रही है. फोन का पीछे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से जल गया है.
अमन ने एक घटना के संबंध में एक जले हुए कंबल को भी फोटो शेयर किया है. मोबाइल के जलने से कंबल का भी काफी हिस्सा जल गया है.

91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार POCO ने मामले की जांच की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि POCO ने कहा है कि कस्टमर सेफ्टी उनकी प्राथमिकता है. उनका सभी डिवाइस कई क्वालिटी टेस्ट से गुजरता है. इस वजह से डिवाइस की क्वालिटी कही भी कम नहीं होती है.
टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के बाद बताया गया कि डिवाइस मुड़ा हुआ लग रहा है और LCM (लिक्विड क्रिस्टल मॉड्यूल) क्रश्ड कंडीशन में था. कंपनी ने बताया कि इसका मतलब इस पर एक्सटर्नल फोर्स लगाया गया था. POCO के स्पोक्सपर्सन ने कहा ऐसा कस्टमर की गलती के कारण हुआ.