scorecardresearch
 

WhatsApp को टक्कर देने उतरा पाकिस्तान का Beep Pakistan ऐप, कॉलिंग-चैटिंग के साथ कर मिलेगा बहुत कुछ

What Is Beep Pakistan: वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान ने अपना अल्टरनेटिव ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप को पाकिस्तान के IT मंत्रालय ने नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बोर्ड के साथ मिलकर तैयार किया है. इस ऐप पर भी वॉट्सऐप की तरह ही यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, इंस्टैंट मैसेजिंग और दूसरी सर्विसेस मिलती हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Beep Pakistan ऐप हुआ लॉन्च
Beep Pakistan ऐप हुआ लॉन्च

WhatsApp दुनियाभर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारी सुविधाएं मिलती हैं. आप ना सिर्फ इस पर मैसेज भेज सकते हैं. बल्कि आपको ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. अब पाकिस्तान ने वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए नया ऐप लॉन्च किया है. 

पाकिस्तान में लॉन्च हुए वॉट्सऐप के राइवल का नाम Beep Pakistan है. इस ऐप को पाकिस्तान की IT मिनिस्ट्री ने नेशनल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बोर्ड के साथ मिलकर तैयार किया है.

पाकिस्तान के IT मंत्री अमीनुल हक ने Beep Pakistan को इस हफ्ते ही पेश किया है. उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि पाकिस्तान के पास वॉट्सऐप का अल्टरनेटिव है. 

अमीनुल हक ने बताया कि ये ऐप सभी यूजर्स का डेटा पाकिस्तान में मौजूद सर्वर पर ही स्टोर करता है, जो नेशनल IT बोर्ड की निगरानी में रहेगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सेफ है. इसका सर्वर और सोर्स कोड पाकिस्तान में ही है. हालांकि, इस ऐप को फिलहाल सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है. 

Advertisement

कौन कर सकता है यूज? 

Beep Pakistan अभी सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल पाकिस्तान की मिनिस्ट्री ऑफ आईटी एंड कम्युनिकेशन और NITB के बीच इंटरनल बातचीत के लिए हो रहा है. अगले फेज में इस ऐप को दूसरी मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट भी यूज कर पाएंगे. तीसरे चरण में इस ऐप को पाकिस्तान की आम जनता के लिए जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- WhatsApp होगा Scam Proof ! ऑनलाइन स्कैम से बचाएगा ये फीचर

कब तक होगा लॉन्च और क्या है खास? 

मंत्री की मानें तो Beep Pakistan को इस साल के आखिर तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. अमीनुल हक ने इस बात का विश्वास जताया है कि ये ऐप पाकिस्तान में वॉट्सऐप का अल्टरनेटिव बन सकता है. 

ये भी पढ़ें- Online Scam: WhatsApp पर मिला जॉब का ऑफर, फिर लगा 37 लाख का चूना, ना करें ये गलती

इस ऐप में यूजर्स को WhatsApp की तरह ही ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है. ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, डॉक्यूमेंट शेयरिंग विद कैप्शन और इंस्टैंट मैसेजिंग जैसी सर्विसेस के साथ आएगा. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. वैसे इस ऐप की APK फाइल्स भी मौजूद हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि APK फाइल्स सुरक्षित नहीं होती हैं.

Advertisement
Advertisement