
Microsoft की ई-मेल सर्विस Outlook ऑफिस गुरुवार को डाउन हो गई है. ये जानकारी आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने दी है.
Outlook की दिक्कत आज से नहीं है, बल्कि एक दो दिन से माइक्रोसॉफ्ट की इस ईमेल सर्विस में रूक रूक कर समस्या आ रही है.
साथ ही यूजर्स भी इसकी शिकायत कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शिकायत की है. भारत में ये समस्या 10.30 बजे के बाद से शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक ये रूक रूक कर काम कर रहा है.
न सिर्फ ईमेल क्लाइंट, बल्कि लोग डाउन डिटेक्टर पर Office 365 में दिक्कत रिपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि ऑफिस 365 अब धीरे धीरे काम करना शुरू कर चुका है, लेकिन आउटलुक में ये समस्या बरकरार है.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि इससे कितने लोग प्रभावित हैं और किन-किन जगहों पर इसका असर हुआ है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ये कहा था कि आउटलुक और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में आ रही समस्याओं के लिए कंपनी इन्वेस्टिगेशन कर रही है.

आपको बता दें माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ऑफिस, ऑफिस वर्क और बाकी कामों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ये पॉपुलर ई-मेल सर्विस है. ऐसे में इसके ठप पड़ जाने से यूजर्स को काफी मुश्किल का सामना करना होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें 29 सितंबर की रात को भी माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ऑफिस करीब 1 घंटे के लिए ठप पड़ गया था.