चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo भारत में 27 सितंबर को Oppo F19s लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि पहले ही कर दी है.
Oppo ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो साइट भी बना दी गई है. यहां इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ कई तरह की जानकारियां दी गई हैं.
Oppo F19s देखने में Oppo F19 से मिलता जुलता ही है. वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले होगा और रियर कैमरा मॉड्यूल भी Oppo F19 से मिलता जुलता ही होगा.
Oppo F19s में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. इसे कंपनी ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है.
Oppo F19s में दिए जाने वाले संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस AMOLED पैनल दिया गया है.
Oppo F19s में Qualcomm Snapdragon 662 ऑक्टारोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है.
Oppo F19s में Android 11 बेस्ड कंपनी अपना कस्टम ओएस देगी. हाल ही में कंपनी ने भारत में Oppo Reno सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.
Oppo ने भारत में Oppo F19 सीरीज के तहत पहले भी कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमे से एक Oppo F19 Pro Plus भी है जिसकी कीमत मार्केट में 25,990 रुपये है.
Oppo F19s की कीमत कंपनी 20 से 25 हजार के बीच रख सकती है. इस सेग्मेंट में अब भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कंपटीशन तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए कंपनी इसे ज्यादा महंगा तो लॉन्च नहीं ही करेगी.