Oppo भारत में आज Oppo F17 और Oppo F17 Pro लॉन्च कर रहा है. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी डिजिटल इवेंट आयोजित करके लॉन्च करेगी. इसके लिए शाम के 7 बजे का वक़्त रखा गया है.
ओपो के सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ये इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा. Oppo F17 सीरीज़ के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले ही टीज़र जारी कर दिया था.
कंपनी Oppo F17 Pro को 2020 के सबसे पतले फ़ोन के तौर पर प्रचार कर रही है. कंपनी का दावा है कि ये फ़ोन स्लीक होगा. कंपनी ने कुछ जानकारियां शेयर की हैं उनके मुताबिक़ इसमें 30W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.
Oppo के मुताबिक़ इस Oppo F17 Pro में टोटल छह कैमरे होंगे. सेल्फ़ी के लिए दो फ़्रंट कैमरे जबकि, रियर पैनल पर चार कैमरे दिए जाएंगे. इस स्मार्टफ़ोन में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी.
इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया जा सकता है. हेडफ़ोन जैक, यूएसबी टाइप सी भी दिए जाने की उम्मीद है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है.
Oppo F17 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.44 इंच की फ़ुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके गँवा इस फ़ोन में भी चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं.
Oppo F17 Pro की क़ीमत क्या होगी वो तो लॉन्च के बाद ही साफ़ होगा. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इस फ़ोन की कीमत 25,000 रुपये के अंदर ही कंपनी रखेगी.