scorecardresearch
 

भूल जाइए पुराने लंच बॉक्स! काफी कम दाम में मिल रहे हैं स्मार्ट टिफिन, केवल बोलने से हो जाएगा खाना गर्म

Smart Electric App Enabled Tiffin से आप बोलकर अपने टिफिन बॉक्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इससे आपके बोलने मात्र से खाना गर्म हो जाएगा. कंपनी के अनुसार, इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. इसके एक फीचर से इसे लोकेशन की जानकारी रहती है और ये खाने को आपके आने से 30 मिनट पहले ही गर्म कर देता है.

Advertisement
X
Milton के इस Tiffin को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है (फोटो: Amazon)
Milton के इस Tiffin को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है (फोटो: Amazon)

5G की सर्विस भारत में लॉन्च हो चुकी है. इसके साथ कई डिवाइस भी स्मार्ट हो गए हैं. ऐसे में आपका लंच बॉक्स क्यों पीछे रहे? यहां पर आपको एक खास टिफिन के बारे में बता रहे हैं. ये आपके बोलने मात्र से खाने को गर्म कर देता है.

हम बात कर रहे हैं Milton के Smart Electric App Enabled Tiffin की. ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन ऐप सपोर्ट के साथ भी आता है. इसको WiFi से भी कनेक्ट किया जा सकता है. आप ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर इसको कंट्रोल कर सकते हैं. 

Milton के इस स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर भी लिस्ट किया गया है. इसको फिलहाल 2,000 रुपये से कम में बेचा जा रहा है. इसमें 3 टिफिन सेट्स दिए गए हैं. हर सेट में 300ml की कैपेसिटी दी गई है. 

WiFi से कनेक्ट रहना जरूरी

कंपनी का दावा है कि ये पहला टिफिन है जो आपके खाने को स्मार्टफोन ऐप के कमांड से गर्म कर देता है. इसके लिए स्मार्ट टिफिन का WiFi से कनेक्ट रहना जरूरी है. इसके बाद आप इसे कमांड दे सकते हैं. आप इस पर हीटिंग टाइम को शेड्यूल भी कर सकते हैं. 

Advertisement

कंपनी ने बताया है कि इसमें एक और स्मार्ट फीचर दिया गया है. इससे ये लोकेशन की जानकारी से खाने को आपके आने से 30 मिनट पहले ही गर्म कर देता है. खाने को गर्म करने के लिए इसमें इन-बिल्ट थर्मोस्टेट दिया गया है. ओवरहिटिंग से बचने के लिए इसमें ऑटोमैटिकली टर्न ऑफ का भी ऑप्शन दिया गया है. 

आपको इस फीचर के लिए जियोटैग का इस्तेमाल करना होगा. कंपनी के अनुसार, ये स्मार्ट टिफिन Alexa और Google Assistant को भी सपोर्ट करता है. ये आपके खाने को मोबाइल ऐप के जरिए गर्म करने की भी सुविधा देता है. 

कीमत और ऑफर्स

कीमत की बात करें तो इसको 3,310 रुपये में ऐमेजॉन पर लिस्ट किया गया है. लेकिन, 40 परसेंट की छूट के साथ आप इसे केवल 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement