JBL ने भारत में अपने Earbuds को लॉन्च किया है, जिसका नाम JBL Live Beam 3 है. यह प्रोडक्ट अन्य प्रोडक्ट से अलग है क्योंकि इसमें एक छोटा का टच कलर डिस्प्ले दिया है. इस डिस्प्ले का साइज 1.45 Inch का है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और साउंड क्वालिटी के बारे में जानते हैं.
JBL Live Beam 3 ईयरबड्स ऑफिशियल वेबसाइट पर 24,999 रुपये में लिस्टेड हैं. जबकि Amazon पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जहां 13,999 रुपये लिस्टेड है. यह इयरबड्स ब्लू, सिल्वर, ब्लैक कलर में आते हैं.
JBL Live Beam 3 में स्मार्ट चार्जिंग केस है, जो 1.45 Inch के टच स्क्रीन के साथ आता है. यह आपको Hammer Screen TWS जैसा लग सकता है , जो किफायती इयबड्स है और उसकी कीमत 3 हजार रुपये है.
JBL Live Beam 3 में दिए गए डिस्प्ले की मदद से वॉल्यूम, म्यूजिक और कॉल आदि को मैनेज कर सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार JBL ऐप्लीकेशन या अन्य मोबाइल ऐप ओपेन करने की जरूरत नहीं है.
JBL Live Beam 3 में इन बिल्ट 10mm dynamic ड्राइवर मिलता है, जो दमदार साउंड क्वालिटी देते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को डीप बेस भी मिलता है. इसमें spatial audio का फीचर मौजूद है, जो आपको मूवी थिएटर के साउंड जैसा एक्सपीरियंस दे सकता है.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के जमाने में Beetel ने लॉन्च किए दो लैंडलाइन फोन्स, मिलते हैं कमाल के फीचर्स
JBL Live Beam 3 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 6 माइक्रोफोन मिलते हैं. इसके अलावा प्राइवेट कॉल मोड, कॉल इक्वालाइजर, साउंड लेवल ऑप्टीमाइजर फीचर मौजूद हैं. ये फीचर्स यूजर्स को ज्यादा बेहतर साउंड क्वालिटी की सुविधा देते हैं, फिर चाहें कितना भी शोर-शराबा हो.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास
JBL Live Beam 3 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इयरबड्स सिंगल चार्ज में 48 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं. इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है, यह सिर्फ 15 मिनट के चार्ज में 4 घंटे का बैकअप देता है.
यह इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जो बड्स को पानी और डस्ट से बचाते हैं. इसके साथ ही इसमें Google finder फीचर का सपोर्ट मिलता है, जो इन इयरबड्स को गुम होने पर खोजने में मदद कर सकते हैं.