scorecardresearch
 

iPhone 13 कब होगा लॉन्च और कब से शुरू होगी बिक्री? लीक से हुआ खुलासा

Apple अगले महीने एक नहीं, बल्कि दो इवेंट आयोजित कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर को कंपनी एक इवेंट आयोजित करेगी जिसमें AirPods लॉन्च किए जाएंगे.

Advertisement
X
iPhone 13 concept
iPhone 13 concept
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 13 सीरीज अगले महीने किए जाएंगे लॉन्च
  • सितंबर में दो इवेंट आयोजित कर सकती है कंपनी

iPhone 13 सीरीज लॉन्च में अब ज्यादा समय नहीं है. आम तौर पर ऐपल सितंबर में नए आईफोन लॉन्च करती है. कंपनी ने भले ही लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया हो, लेकिन लॉन्च डेट लीक हो गई है.

इस बार चार iPhone मॉडल्स लॉन्च होने की खबर है. इनमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, Pro Max और iPhone 13 Mini शामिल होंगे. पिछले कुछ समय से iPhone 13 से जुड़ी खबरें लीक हो रही हैं और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अंदाजा हो चुका है. 

बहरहाल, iPhone 13 सीरीज के लॉन्च डेट का जहां तक सवाल है तो बताया जा रहा है कि कंपनी 17 सितंबर से इनकी बिक्री शुरू करेगी. चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक टिस्प्टर ने iPhone 13 सीरीज रिलीज डेट के बारे में बताया है. 

Weibo पर एक टिप्स्टर ने कहा है कि चीन में iPhone 13 की बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी. बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी तो मुमकिन है कंपनी इसे और पहले ही लॉन्च करेगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 सीरीज की बिक्री पिछली बार की तरह देर से नहीं होगी. गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस आउटब्रेक की वजह से सप्लाई चेन में दिक्कत आ रही थी और बिक्री में देर हुई थी. 

Advertisement

iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए प्री बुकिंग मिड अक्टूबर में शुरू की गई. हालांकि दूसरे मॉडल्स के लिए नवंबर में प्री ऑर्डर लिए गए. लेकिन इस बार ऐसा होने की उम्मीद नहीं है और कंपनी इन्हें सितंबर के आखिर तक बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी. 

ऐपल सितंबर के दूसरे हफ्ते में इवेंट आयोजित कर सकता है. इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि कंपनी सितंबर में एक नहीं, बल्कि दो इवेंट्स आयोजित करेगी. 30 सितंबर को भी एक इवेंट होगा जिसमें कंपनी AirPods और iPad लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement