scorecardresearch
 

2020 में इंटरनेट शटडाउन से भारत को हुआ 2.7 बिलियन डॉलर का नुकसान

2020 में इंटरनेट शटडाउन की वजह से काफी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा समय तक इंटरनेट बंद रखने वाले देशों की लिस्ट में कौन कहां है यहां देखें.

Advertisement
X
photo for representation
photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2020 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा समय तक भारत में इंटरनेट शटडाउन रहा है
  • इंटरनेट शटडाउन की वजह से भारत को हुआ करोड़ों का नुकसान - रिपोर्ट

साल 2020 में भारत के कई जगहों पर कई बार इंटरनेट बंद किया गया. इंटरनेट शटडाउन की कई वजहें रहीं, लेकिन इससे नुकसान काफी हुआ है. हर साल इंटरनेट शट डाउन से किस देश को कितना नुकसान होता है उसका लेखा जोखा top10vpn पोर्टल की तरफ से जारी किया जाता है. 

इस साल भी top10vpn ने दुनिया भर में 2020 में इंटरनेट शटडाउन की वजह से हुए नुकसान का का अनुमान लगाया है. इस पोर्टल के मुताबिक भारत को 2020 में इंटरनेट शटडाउन की वजह से लगभग 2.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. 2020 में भारत में 75 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया.

top10vpn के मुताबिक 2020 में भारत में 1,655 घंटों तक इंटरनेट ब्लैकआउट रहा, 7,272 घंटो की बैंडविथ थ्रॉटलिंग हुई जबकि रेस्ट्रिक्शन का टोटल कॉस्ट 2,779 मिलियन डॉलर रहा. 

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया 2020 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा भारत में ही इंटरनेट शटडाउन हुए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेलरूस और तीसरे पर यमन हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

भारत में इंटरनेट शटडाउन  के ज्यादा होने की वजह इस बार कश्मी में इंटरनेट शटडाउन भी रहा है. लगभग 7 महीने तक कश्मीर में इंटरनेट शटडाउन रहा. इंटरनेट शटडाउन सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद करने का फैसला किया. 

Advertisement

TNW की एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर चैंबर ऑफ कॉर्मस ने अनुमान लगाया है कि सूबे में इंटरनेट शटडाउन की वजह से लगभग 5.3 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. हालांकि इस आंकड़े का सोर्स क्या है और कितना सही है ये वेरिफाई नहीं किया गया है. 

इंटरनेट शटडाउन के मामले में टॉप-5 पर इंडिया, बेलरूस, यमन, म्यांमार और रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement