scorecardresearch
 

भारत में Google का बड़ा इवेंट आज, हो सकती है कई बड़ी घोषणाएं, ऐसे देखें LIVE

Google 18 नवंबर यानी आज भारत में अपने एनुअल इवेंट गूगल फॉर इंडिया का आयोजन करने जा रहा है. आज होने वाला इवेंट इस एनुअल इवेंट का सातवां एडिशन होगा. इवेंट के दौरान कंपनी हर साल अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भारत को ध्यान में रखकर फीचर्स पेश करती है.

Advertisement
X
Google for India
Google for India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैसे पहले ये इवेंट फिजिकल तौर पर होता था
  • आज होने वाला इवेंट इस एनुअल इवेंट का सातवां एडिशन होगा

Google 18 नवंबर यानी आज भारत में अपने एनुअल इवेंट गूगल फॉर इंडिया का आयोजन करने जा रहा है. आज होने वाला इवेंट इस एनुअल इवेंट का सातवां एडिशन होगा. इवेंट के दौरान कंपनी हर साल अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भारत को ध्यान में रखकर फीचर्स पेश करती है. वैसे पहले ये इवेंट फिजिकल तौर पर होता था. लेकिन, कोरोना के बाद इसका आयोजन वर्चुअली किया जा रहा है.

गूगल फॉर इंडिया इवेंट के सातवें एडिशन की लाइव स्ट्रीमिंग आज यानी 18 नवंबर को 10 am IST से की जाएगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग गूगल इंडिया के YouTube चैनल और ट्विटर पर गूगल इंडिया के ऑफिशियल हैंडल पर की जाएगी. ये इवेंट 90 मिनट तक चल सकता है.

गूगल फॉर इंडिया इवेंट की शुरुआत साल 2015 से की गई थी. तब से लेकर अब इस इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं. बीते सालों में Google ने लेंस, ट्रांसलेट के लिए लोकल लैंग्वेज सपोर्ट ऐड किया है. अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म Tez को लॉन्च किया है, हालांकि, अब इसका नाम Google Pay कर दिया गया है. इस इवेंट Pixel स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया जाएगा. ये कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है.

इस बार भी बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इस बार के इवेंट में कई प्रोडक्ट अपडेट्स और ज्यादा टेक्नोलॉजी इनोवेशन्स देखने को मिलेंगे. इस इवेंट में केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे. साथ ही गूगल की ओर से गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता समेत और कई बड़े नाम मौजूद होंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement