Indian Railway Catering and Tourism Corporation यानी IRCTC का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सर्विसेस मिलती हैं, लेकिन इसकी पहचान रेलवे टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर है. हर दिन लाखों लोग इस प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करते हैं, इसलिए ये स्कैमर्स के लिए एक हॉट कीवर्ड बन जाता है.
हाल ही में एक फर्जी Android ऐप स्कैम के बारे में IRCTC ने यूजर्स को चेतावनी दी है. स्कैमर्स फेक IRCTC ऐप डाउनलोड करने के लिए फिशिंग लिंक भेजकर एंड्रॉयड यूर्जस को टारगेट करते हैं.
IRCTC ने ईमेल के जरिए अपने कस्टमर्स को इस फेक ऐप स्कैम के बारे में जानकारी दी. IRCTC ने यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर फेक ऐप कैंपेन के बारे में भी चेतावनी दी है.
IRCTC ने बताया कि एक फेक मोबाइल ऐप कैंपेन चल रहा है. यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करने के लिए स्कैमर्स एक फिशिंग लिंक भेजते हैं जिसमें यूजर्स से फेक ‘IRCTC Rail Connect’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. IRCTC ने लोगों को सलाह दी कि वे इस तरह के जालसाजों के झांसे में ना आएं.
Google Play Store या Apple App Store से ही IRCTC की ऑफिशियल Rail Connect ऐप डाउनलोड करें. अधिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर मौजूद कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें.
इस मामले में IRCTC ने फर्जी मोबाइल ऐप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. हालांकि, कुछ कस्टमर्स नकली ऐप को असली समझकर डाउनलोड भी कर सकते हैं. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप नकली ऐप को पहचान सकते हैं.
>> IRCTC ऐप को Google Play Store या Apple App Store जैसे ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.
>> वॉट्सऐप या मैसेज के जरिए मिले किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. आमतौर पर कोई भी सरकारी कंपनी ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक शेयर नहीं करती है.
>> ऑफर्स और डिस्काउंट मैसेज के झांसे में ना आएं. इस तरह के मैसेज ज्यादातर जालसाज़ी के लिए होते हैं.
>> रियल ऐप डेवलपर्स स्पेलिंग मिस्टेक नहीं करते हैं. डाउनलोड करने से पहले उसके नाम और डिस्क्रिप्शन की जांच कर लें.
>> ऐप स्टोर पर डेवलपर का नाम भी लिस्ट होता हैं. उनके बारे में जानकारी जानने के लिए डेवलपर का नाम गूगल करें.