scorecardresearch
 

399 रुपये में 3 महीने तक देख पाएंगे 20 OTT और 300 TV चैनल, इस कंपनी ने लॉन्च की सर्विस

DorPlay OTT लॉन्च हो चुका है. इस ऐप को आप Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये ऐप सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. इसमें आपको 20 OTT प्लेटफॉर्म और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है. कंपनी ने 399 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जो 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है.

Advertisement
X
Dor Play OTT सब्सक्रिप्शन हुआ लॉन्च
Dor Play OTT सब्सक्रिप्शन हुआ लॉन्च

सस्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चाहते हैं, तो एक नया प्लेयर मार्केट में आ गया है. कुछ दिनों पहले Micromax फाउंडर राहुल शर्मा ने सब्सक्रिप्शन वाला टीवी लॉन्च किया था, जो Dor TV OS पर काम करता है. अब उन्होंने अगल से उस प्लेटफॉर्म को ही लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको कई ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. 

हम बात कर रहे हैं Dor Play की. Streambox ने इस एंटरटेनमेंट ऐप को लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप 20 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स और 300 से अधिक टीवी चैनल्स को एक्सेस कर पाएंगे. इन सब के लिए आपको सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

तमाम OTT का मिलेगा एक्सेस

कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Dor TV OS के साथ टीवी लॉन्च किया था, जिसमें 24 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. हालांकि, Dor Play को फिलहाल सिर्फ मोबाइल के लिए लॉन्च किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको Disney+Hotstar, Zee5, Sony LIV, Lionsgate Play, Sun Nxt, Aha, Discovery+, Fancode, ETV Win, Chaupal, Dollywood Play समेत कई दूसरे OTT का एक्सेस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Flipkart से फ्री मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन, करना होगा ये काम

कंपनी का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा. इसमें आपको यूनिवर्सल सर्च का फीचर दिया गया है. इसकी वजह से आप तमाम OTT के कंटेंट को एक जगह ही सर्च कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि इस फीचर की वजह से यूजर्स को एंड लेस स्क्रॉलिंग और सर्चिंग से छुटकारा मिलेगा. 

Advertisement
इसके अलावा यूजर्स को ट्रेंडिंग और अपकमिंग जैसे सेक्शन मिलेंगे. इन फीचर्स की वजह से आप लेटेस्ट कंटेंट्स से अपडेट रहेंगे. आपको मूड पर बेस्ड फिल्टर भी मिलेगा. साथ ही आप अपने पसंद के कंटेंट को उसकी कैटेगरी के हिसाब से भी सर्च कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Samsung लॉन्च करेगा सब्सक्रिप्शन प्लान, किराए पर मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

कितनी है कीमत? 

Dor Play सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसके 399 रुपये के सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को 3 महीने की सर्विस मिलेगी. आप इस OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस Flipkart से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको इसका एक कूपन मिलेगा, जिसकी मदद से आप इस प्लेटफॉर्म को लॉगइन कर पाएंगे. ध्यान रहे कि ये ऐप अभी सिर्फ मोबाइल पर उपलब्ध है. आप इसे टीवी पर यूज नहीं कर पाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement