scorecardresearch
 

ITR भरते समय पता चला 42 करोड़ का फ्रॉड, ना OTP आया ना मेल, स्कैमर्स ने किया ऐसा खेल

क्या हो अगर किसी ने आपके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके कई करोड़ रुपये का ट्रांसजेक्शन किया हो. ऐसा एक मामला सामने आया है, जिसमें एक यूजर के नाम पर किसी ने GST नंबर ले लिया. इसके बाद फ्रॉड्स ने 42 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया. इस पूरे मामले का खुलासा ITR फाइल करते वक्त हुआ है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
स्कैमर ने यूजर का आधार और पैन इस्तेमाल कर लिया फर्जी GST नंबर. (Photo: Pixabay)
स्कैमर ने यूजर का आधार और पैन इस्तेमाल कर लिया फर्जी GST नंबर. (Photo: Pixabay)

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कभी बिना OTP के तो कभी बातों में फंसाकर OTP लेकर, स्कैमर्स लोगों को कंगाल कर रहे हैं. हालांकि, क्या हो जब आपको पता चले कि आपके नाम पर किसी ने GST नंबर लेकर करोड़ों का लेनदेन कर लिया है. 

ऐसा एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स के आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके किसी ने GST नंबर ले लिया. उस GST नंबर से कई करोड़ के ट्रांजेक्शन हुए हैं और मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित अपना ITR फाइल कर रहे थे. 

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के रहने वाले रंगकर्मी और नाटककार आलोक शुक्ला ने इस पूरे मामले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर दी है. उन्होंने बताया कि जब CA उनका इनकम टैक्ट रिटर्न फाइल कर रहे थे, तब उन्हें एक चौकाने वाली जानकारी मिली. AXAT इंडस्ट्रीज ने उनके पैन कार्ड पर GST नंबर लिया हुआ था और इस अकाउंट के जरिए 42 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Digital Fraud करने वाले 3,075 आरोपी गिरफ्तार

इस पूरी प्रक्रिया में पैन कार्ड के साथ ही आधार कार्ड भी इस्तेमाल हुआ है. हालांकि, पीड़ित को इसकी जानकारी तब तक नहीं हुई, जब तक उन्होंने ITR फाइल नहीं किया था. ये अभी तक साफ नहीं है कि स्कैमर्स ने किस तरह से पूरे फ्रॉड को अंजाम दिया है.

Advertisement
complaint

पीड़ित ने लिखा है कि इस ट्रांजेक्शन के बाद GST नंबर को सरेंडर भी कर दिया गया है. इस पूरी प्रक्रिया में ना तो उन्हें कोई मेल आया, ना ही उन्हें किसी SMS के जरिए जानकारी मिली है. पीड़ित को जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई, उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली के मंडावली पुलिस स्टेशन में कर दी है.

यह भी पढ़ें: SALE FRAUD: डील्स और डिस्काउंट के नाम पर ऐसे लगाया जा रहा है चूना 

स्कैमर्स कैसे यूज करते हैं किसी का आधार और पैन? 

साइबरपीस के फाउंडर और ग्लोबल प्रेसिडेंट, विनीत कुमार ने बताया कि ऐसे फ्रॉड्स अक्सर डिजिटल ID वेरिफिकेशन और इंटरलिंक्ड गवर्नमेंट सिस्टम में मौजूद कमियों का फायदा उठाकर किए जाते हैं. कई मामले में अपराधी पैन और आधार को डेटा ब्रीच, फिशिंग स्कैम या थर्ड-पार्टी डेटाबेस के लीक से हासिल कर लेते हैं. 

अब तो जेनरेटिव AI टूल्स का भी गलत इस्तेमाल बढ़ गया है. AI टूल्स का इस्तेमाल करके असली जैसे दिखने वाले फेक पैन और आधार कार्ड तैयार कर लिए जा रहे हैं, जो बेसिक जांच में पास हो जाते हैं. कई बार ये रिव्यूअर की गलती की वजह से भी हो सकता है. कुछ मामलों में अपराधी SIM स्वैप का इस्तेमाल करके OTP वेरिफाई कर लेते हैं. इस तरह के स्कैम का शिकार कोई भी हो सकता है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • इसके लिए आपको GST पोर्टल पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर लेनी चाहिए. 
  • UIDAI पोर्टल से आधार बायोमेट्रिक लॉक करें.
  • जहां भी संभव हो टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें.
  • KYC अपडेट के नाम पर आने वाले मैसेज से सतर्क रहें.
  • अगर किसी तरह के फ्रॉड का पता चलता है, तो इसकी शिकयात cybercrime.gov.in पर जरूर करें.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement