scorecardresearch
 

खरीदना है VIP मोबाइल नंबर? इस कंपनी ने निकाला ऑफर, जान लीजिए पूरा प्रॉसेस

How to get VIP Number: अगर आप एक VIP नंबर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, BSNL के नंबर खरीद सकते हैं. कंपनी अपने वीआईपी नंबर्स की नीलामी कर रही है. आइए जानते हैं नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा लेने का आसान तरीका.

Advertisement
X
BSNL VIP Mobile Number ऐसे मिलेगा
BSNL VIP Mobile Number ऐसे मिलेगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSNL VIP नंबर के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
  • लगानी होगी सबसे तगड़ी बोली
  • अलग-अलग रीजन के लिए जारी होते हैं नंबर्स

फैंसी या VIP नंबर लेना चाहते हैं, तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं है. VI यानी वोडाफोन आइडिया आपको ऐसे कुछ नंबर्स देता है, लेकिन वो बहुत ज्यादा खास नहीं होते हैं. BSNL भी ऐसे VIP नंबर्स की सेल करता रहता है. इसके लिए BSNL बकायदा नीलामी करता है और यूजर्स को इसमें बोली लगानी होती है.

बीएसएनएल अपने VIP लैंडलाइन, FTTH और मोबाइल नंबर की नीलामी कर रहा है. नंबर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही कॉस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. इन्हें हासिल करने के लिए आपको ई-ऑक्शन में हिस्सा लेना होगा.

करना होगा रजिस्ट्रेशन

नीलामी में हिस्सा लेने से पहले यूजर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. BSNL अलग-अलग राज्यों के लिए फैंसी मोबाइल नंबर का ऑक्शन कर रहा है. बीएसएनएल की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक, यूजर्स के पास 1 जुलाई से 13 जुलाई तक का वक्त है.

इस दौरान वह नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. बता दें कि अलग-अलग राज्यों के लिए नीलामी की तारीख भी अलग-अलग है. वहीं हर हिस्से में आपको मोबाइल नंबर नहीं बल्कि कुछ में लैंडलाइन और FTTH मिलेगा. 

किस तरह से मिलेगा BSNL VIP नंबर? 

कंपनी अक्सर फैंसी नंबर्स ऑफर करती रहती है. इसके लिए आपको अपनी सर्किल में नीलामी होने का इतंजार करना होगा. अगर आपकी सर्किल में नीलामी हो रही है, तो आप अपने लिए नंबर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं आप किस तरह से रजिस्टर कर सकते हैं और आपको कैसे ये नंबर मिलेगा. 

Advertisement

सबसे पहले आपको ई-ऑक्शन की वेबसाइट https://eauction.bsnl.co.in/auction1/eauction.aspx पर जाना होगा. 

यहां आपको Login/ Register पर क्लिक करना होगा. 

अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी. इसके बाद BSNL आपके मोबाइल नंबर और Email ID पर लॉगइन डिटेल्स भेज देगा. 

यूजर्स को Login/ Register के लिंक पर जाकर Login टैब पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा. 

इसके बाद Login पर क्लिक करना होगा, जिससे प्रॉसेस पूरा हो जाएगा. 

अब आपको उपलब्ध ऑप्शन्स पर क्लिक करना होगा और अपने पसंद के नंबर को कार्ट में ऐड करना होगा. इसके बाद यूजर्स को रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन अमाउंट भरना होगा और क्लोजिंग डेट का इंतजार करना होगा. 

ऐसे मिलेगा नंबर

BSNL तीन पार्टिसिपेंट्स को लिस्ट में चुनेगा. बचे हुए लोगों को अगले 10 दिनों में रजिस्ट्रेशन फीस वापस मिल जाएगी. वहीं तीन पार्टिसिपेंट्स में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को पहले मौका मिलेगा. अगर वह नंबर नहीं खरीदता है, तो दूसरे और फिर तीसरे को मौका मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement