BSNL भले ही 4G सर्विस लॉन्च करने में पिछड़ गई हो, लेकिन कंपनी अभी भी अफोर्डेबल प्लान ऑफर करती है. भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान हैं, जो दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर ऑफर नहीं कर सकते हैं. कंपनी कुछ ऐसे भी प्लान्स ऑफर करती है, जिनकी बदौलत आप अपने सिम कार्ड को सिर्फ एक्टिव रख सकते हैं.
ऐसा ही एक रिचार्ज प्लान 21 रुपये का आता है. ये प्लान वास्तव में एक रेट कटर है, जो अब बहुत कम इस्तेमाल होते हैं. 2016 से पहले तक रेट कटर्स का महत्व काफी ज्यादा था.
तब सामान्य रिचार्ज के साथ कंज्यूमर्स रेट कटर भी खरीदते थे, जिससे उन्हें कम चार्ज पर कॉलिंग की सुविधा मिल सके. BSNL के पोर्टफोलियो में अभी भी रेट कटर मौजूद है.
ऐसा ही एक रेट कटर 21 रुपये में आता है. कंपनी ने इस प्लान को VOICE_RATE_CUTTER_21 के नाम से लिस्ट किया है. इसमें आपको 20 पैसे प्रति मिनट की दर से ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल्स मिलती है. इस रेट कटर की वैलिडिटी 30 दिनों की है. यानी एक रिचार्ज में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
हालांकि, यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. कंपनी ने इसे चुनिंदा सर्किल में ही ऑफर करती है. अगर आप उन लोगों में से हैं, जो दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं और BSNL आपका प्राइमरी सिम कार्ड नहीं है, तो इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी आपको सिम कार्ड 30 दिनों तक एक्टिव रहेगा.
BSNL के अलावा किसी और कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको ऐसा प्लान नहीं मिलेगा. इस प्लान की मदद से आप बहुत कम कीमत पर एक साल तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं. इसके लिए आपको 12 रिचार्ज करने होंगे. यानी आप 252 रुपये में एक साल तक इस सिम कार्ड एक्टिव रख सकते हैं.