AC खरीदने वालों के लिए एक नई जबरदस्त स्कीम आई है, जहां से कोई भी व्यक्ति अपना पुराना AC देकर अच्छे डिस्काउंट के साथ ब्रांड न्यू 5 Star AC को खरीद सकते हैं. दरअसल, यह स्कीम BSES ने शुरू की है, जो दिल्ली के दो तिहाई लोगों को पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. इस कंपनी ने दिल्ली में AC Replacement Scheme की को पेश किया है.
इस जबरदस्त स्कीम के तहत दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले कंज्यूमर अपने पुराने किसी भी AC के बदले में ब्रांड न्यू 5 Star AC को खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत 63 परसेंट तक का डिस्काउंट पाने का मौका मिलेगा.
इस रिप्लेसमेंट स्कीम के तहत करीब 40 अलग-अलग मॉडल्स को खरीद सकते हैं. इसमें Windows और Split Inverter Air Conditioners के भी ऑप्शन दिए गए हैं. इन मॉडल्स में टॉप ब्रांड के भी AC मौजूद हैं, जिसमें LG, Bluestar, Godrej, Voltas, और Lloyd और कई जाने-माने ब्रांड मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: इस गर्मी नहीं खरीदना चाहते हैं नया Air Conditioner? इन साइट्स से कम बजट में Rent पर लें AC
इस स्कीम के तहत कंज्यूमर पूरे एक साल में करीब 3 हजार यूनिट्स इलेक्ट्रिसिटी सेविंग कर सकते हैं, जो करीब 29 हजार रुपये की सेविंग के बराबर है, जिसके लिए तय नियम पर AC को चलाना होगा.
कंज्यूमर एक CA नंबर पर तीन AC तक एक्सचेंज कर सकते हैं. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कंज्यूमर अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जा सकते हैं. या फिर 19123 या 19122 नंबर पर कॉल या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स
इस स्कीम के तहत AC खरीदने वाले ना सिर्फ न्यू AC टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट कर पाएंगे, बल्कि वह ग्रीन फ्यूचर के लिए अपना सहयोग भी दे पाएंगे. न्यू टेक्नोलॉजी पर चलने वाले AC की वजह पावर लोडिंग की समस्या से भी निपटा जा सकता है.