scorecardresearch
 

BookMyShow ने लॉन्च की वीडियो ऑन डिमांड सर्विस, ये हैं फीचर्स

BookMyShow ने लॉन्च किया वीडियो-ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस, देख पाएंगे नई रिलीज हुई मूवीज. इसके लिए अलग अलग कीमतें होंगी, यो तो रेंट पर ले सकेंगे या फिल्में खरीद सकेंगे.

Advertisement
X
Bookmyshow Stream
Bookmyshow Stream
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Bookmyshow ने एक नया प्लैटफॉर्म लॉन्च किया है. यहां फिल्में देखी जा सकेंगी.
  • Bookmyshow पर नई और पुरानी फिल्मों को रेंट पर देख सकेंगे.

BookMyShow ने BookMyShow Stream नाम का एक नया वीडियो-ऑन-डिमांड (VOD) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. अभी तक BookMyShow से सिर्फ मूवी या इवेंट की टिकट खरीदी जा सकती थी. 

अब इसने BookMyShow Stream को लॉन्च करके वीडियो-ऑन-डिमांड (VOD) सेंगमेंट में अपने कदम रख दिया है. COVID-19 ने एंटरटेनमेंट बिजनेस को काफी प्रभावित किया है.

 थिएटरों में जाकर बहुत कम लोग मूवी देख रहे है. अब BookMyShow Stream से यूजर्स मूवीज को रेंट पर लेकर घर पर ही देख सकेंगे. इसमें थिएटर में चल रही ब्लॉकबस्टर मूवीज भी शामिल है. 

वंडर वुमन और टेनेट जैसी हॉलीवुड मूवी अभीतक सिर्फ अमेरिकी मार्केट में HBO GO  पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध था. अब इसे BookMyShow से भी बिना थिएटर जाएं देखा जा सकता है. BookMyShow Stream में फिलहाल 600 से अधिक मूवीज और 72,000+ घंटे का कंटेंट दिया गया है. जिसे यूजर्स खरीद या रेंट पर लेकर देख सकते है.

अभी थिएटर और सिनेमा हॉल पूरी क्षमता से नहीं चल रहे है. ज्यादातर मूवी हॉल में नहीं रिलीज की जा रही है. टेनेट, वंडर वुमन 1984, यस गॉड यस, द क्राफ्ट: लिगेसी जैसी नई मूवी को अलग-अलग कीमतों पर खरीदा या किराया पर लिया जा सकता है. आप मूवी या टीवी शो के टाइटल को खरीदते है तो आप इसे कभी भी देख सकते है.

Advertisement

 आप इसे किराए पर भी ले सकते है जिसकी थोड़ी कम कीमत आपको चुकानी पड़ेगी. लेकिन इसे आपको 30 दिनों के अंदर ही स्ट्रीम करना होगा. एक बार प्लेबैक स्टार्ट होने इसे देखने के लिए केवल दो दिन ही मिलेंगे.

वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी एचडी में लिस्ट की गई है. मूवीज और टीवी शो को अलग-अलग कीमतों पर लिस्ट किया गया है. जैसे वंडर वुमन 1984 को रेंट पर 549 रुपये में लिया जा सकता है जबकि इसे 799 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं यस गॉड यस को रेंट पर 269 रुपये में लिया जा सकता है जबकि इसको  खरीदने के लिए 549 रुपये चुकाने होंगे. 

ये VOD स्ट्रीमिंग सर्विस BookMyShow के मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही ये Apple TV, Android TV, Fire Stick और Chromecast पर भी देखने के लिए उपलब्ध होगा. BookMyShow Stream यूजर्स को डाउनलोड, ऑफलाइन देखने और कास्टिंग जैसी सर्विस का ऐक्सेस देगा. 

 

Advertisement
Advertisement