scorecardresearch
 
Advertisement

Apple Launch Event: iPhone Air और iPhone 17 Pro सहित नए डिवाइसेज लॉन्च, बदल गया डिजाइन

मुन्ज़िर अहमद | नई दिल्ली | 10 सितंबर 2025, 12:53 PM IST

Apple iPhone 17 Series Launch Event Updates: Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone, Watch और AirPods Pro को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चार नए iPhone- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया है. कंपनी का अपना सबसे पतला फोन iPhone 17 Air इंट्रोड्यूस किया है, जो सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. इसमें फ्रंट और रियर दोनों साइड में सिरेमिक शिल्ड इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

iPhone 17 Pro Launch iPhone 17 Pro Launch

Apple Awe Dropping Event: ऐपल ने अपने सालाना इवेंट में लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. ब्रांड ने iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इन चारों ही स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर मिलता है. जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट में A19 प्रोसेसर दिया गया है. 

वहीं iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में A19 Pro प्रोसेसर मिलता है. प्रो वेरिएंट में 48MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.3-inch का डिस्प्ले दिया गया है. फोन 48MP के डुअल रियर कैमरा के साथ आता है. 

स्मार्टफोन के अलावा कंपनी Apple Watch Series 11, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra 3 को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने AirPods Pro 3 को लॉन्च किया है. 

10:34 AM (2 महीने पहले)

iPhone 17 सीरीज की भारत में कीमत

Posted by :- Abhishek Mishra

iPhone 17 को 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये, iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है.

12:04 AM (2 महीने पहले)

खत्म हुआ ऐपल का इवेंट

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल का Awe Dropping इवेंट खत्म हो गया है. इस इवेंट में कंपनी ने कुल 8 प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है, जिसमें 4 फोन, तीन वॉच और एक AirPods हैं. ऐपल ने इस इवेंट में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ Apple Watch Series 11, Apple Watch SE3, Apple Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 को लॉन्च किया है.

11:42 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Price - कीमत

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है. वहीं iPhone 17 Air की कीमत 899 डॉलर और प्रो वेरिएंट की कीमत 1099 से शुरू होती है. 

11:40 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Pro Specification & Features

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के टॉप फीचर्स यहां देखें. 
 

Advertisement
11:38 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Pro/Pro Max - तीन कैमरे लेकिन कंपनी का दावा ये 8 लेंसेज के बराबर

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple का दावा है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro में दिए गए 3 कैमरे 8 प्रो लेंसेज के बराबर हैं. कॉन्टेंट क्रिएटर्स और स्ट्रीमर्स के लिए इसमें Genlock दिया गया है जिससे एडिटिंग बेहतर हो सकेगा.

11:35 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max कैमरा

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 18 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है. रियर में तीनों कैमरे 48 मेगापिक्सल के हैं. सभी फ्यूजन कैमरे हैं. 

11:31 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 Pro पिछले बार के मुकाबले 40% फास्ट होगा. कंपनी ने कहा है कि इसमें LLM भी चला सकते हैं. गेमिंग और हार्ड कोर ग्राफिक्स यूज में ये फोन स्लो नहीं होगा. कंपनी ने बैक पैनल सेरेमिक शील्ड यूज किया है. कंपनी ने कहा है कि पिछले वेरिएंट के मुकाबले ये काफी ड्यूरेबल होगा. 

11:28 PM (2 महीने पहले)

iPhone Pro Launch - बदल गया कैमरा मॉड्यूल

Posted by :- Munzir Ahmad

डिजाइन लीक फिर से सच हो गए. iPhone 17 Pro को लेकर जितने भी लीक थे वो सच निकले. डिजाइन ठीक वैसा ही जैसा लीक्स में देखे थे. कैमरा मॉड्यूल को चेंज कर दिया गया है. 
 

11:23 PM (2 महीने पहले)

iPhone Air में नहीं लगेगा फिजिकल सिम

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone Air में आप फिजिकल सिम कार्ड नहीं लगा सकेंगे. इसे दुनिया भर में सिर्फ ई सिम वेरिएंट में ही बेचा जाएगा. यानी अगर आप ये फोन खरीदते हैं तो आपको ई सिम ऐक्टिवेट करवाना होगा. कंपनी ने कहा है कि पतला होने के बावजूद इसके साथ ऑल डे बैटरी लाइफ मिलेगी. 

Advertisement
11:20 PM (2 महीने पहले)

iPhone Air में Apple का इनहाउस मॉडम

Posted by :- Munzir Ahmad

इस बार कंपनी iPhne Air ने C1x मॉडम दिया है. कंपनी ने कहा है कि ये अब तक का सबसे पावर इफिशिएंट मॉडल है. देखना दिलचस्प होगा कि ये कितना बैटरी बैकअप देता है. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि सिंगल कैमरा काफी पावरफुल है और इसमें मशीन लर्निंग का यूज किया है. इसे कंपनी फ्यूजन कैमरा कह रही है. इसमें ऐपल डिजाइन सेंसर शिफ्ट भी दिया गया है. ये 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट है. इसके साथ ही इसमें कंप्यूटेशनल फोटॉग्रफी को लेकर भी काफी एडवांस्मेंट्स किए गए हैं. 

11:17 PM (2 महीने पहले)

iPhone Air में A19 Pro चिपसेट

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple iPhone Air में सिंगल कैमरा दिया गया है. हालांकि सैमसंग ने पहले ही मार्केट में इतना पतला फोन लॉन्च कर दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि iPhone Air को लोग कितना पसंद करते हैं. इसे कंपनी ने चार कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. iPhone Air में कंपनी ने A19 Pro चिपसेट दिया है जो बेहद पावरफुल है. इसमें 6 कोर CPU दिया गया है इसमे 2 परफॉर्मेंस कोर हैं. इसमें 5 कोर GPU दिया गया है. इसे कंपनी ने अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर भी बता दिया है. 

11:13 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Air Launch: अब तक का सबसे पतला iPhone

Posted by :- Munzir Ahmad

सारे लीक्स सच हुए. Apple ने अपना पतला और लाइट वेट स्मार्टफोन iPhone 17 Air लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि ये पतला होने के बावजूद भी काफी ड्यूरेबल है. 

11:11 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Features & Specifications

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 
 

11:09 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. 2X का ऑप्टिकल जूम दिया गया है. पिछले वर्जन के मुकाबले कैमरा ज्यादा बेहतर है. कंपनी ने कहा है कि इसमें Center Stage सेल्फी कैमरा दिया गया है. पिछले बार के मुताबले सेल्फी कैमरा सेंसर डबल से भी ज्यादा बड़ा है जो ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा और बेटर पिक्चर क्वॉलिटी देगा. 

Advertisement
11:07 PM (2 महीने पहले)

Apple Intelligence क्या इस बार होगा सपना सच?

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple का AI डिपार्टमेंट फ्लॉप साबित रहा है. कुछ सालों से ऐपल अपने iPhone में AI को लेकर कुछ खास नहीं कर पाया है. इस बार फिर से कंपनी Apple Intelligence को लेकर बड़े दावे कर रही है. लेकिन रिएक्शन देख कर लग रहा है कि इस बार भी पहले जैसा ही कुछ हो सकता है. 

11:05 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 में A19 चिपसेट दिया गया है

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 में कंपनी ने A19 चिपसेट दिया है जो 3nm पर बना है. इसमें 6 कोर सीपीयू है जो कंपनी के मुताबिक ज्यादा बेहतर है. इसके अलावा इसमें 5 कोर GPU दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें यूजर्स हेवी ग्राफिक्स वाले गेमिंग भी चला सकेंगे. पिछले बारे के मुकाबले ये काफी फास्ट होगा ऐसा कंपनी ने कहा है. 

11:04 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 के डिजाइन में कुछ खास नया नहीं है

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 में Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन है. लेकिन डिजाइन में कुछ खास नया नहीं दिख रहा है. ये देखने में iPhone 16 जैसा ही लग रहा है. 

 

11:02 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 सीरीज के चार नए मॉडल्स लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 सीरीज के तहत इस साल चार नए मॉडल्स हो रहे हैं. iPhone 17 में इस बार Pro Motion डिस्प्ले दिया गया है. इससे पहले तक ये सिर्फ Pro मॉडल्स में दिया जाता था. 

11:01 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch Ultra 3 के तमाम फीचर्स

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Watch Ultra 3 में मिलेंगे ये खास फीचर्स. 

 

Advertisement
10:58 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch Ultra 3 में कंपनी दिए दमदार फीचर्स

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple Watch Ultra 3 को भी कंपनी ने नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया है. कंपनी केस साइज को बदलने बिना ही स्क्रीन साइज को बढ़ाया है. यानी आपको बड़ा डिस्प्ले मिलेगा. इसमें Workout Buddy मिलेगा. वॉच सैटेलाइज कनेक्टिविटी के साथ आएगा. 

10:57 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch Ultra 3 लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Watch Ultra 3 लॉन्च कर दी गई है. इस बार स्क्रीन एरिया को बढ़ा दिया गया है और ऑलवेज ऑन मोड में भी फास्ट रिफ्रेश दिया गया है. डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. देखने में पिछले वर्जन जैसी ही है ये घड़ी. 

10:56 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch SE का नया वेरिएंट लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Watch SE भी लॉन्च हो चुकी है. ये नॉर्मल ऐपल वॉच के मुकाबले सस्ती होती है और कुछ फीचर्स कम होते हैं. इसमें Sleep Apnea और Sleep Score का फीचर दिया गया है जो इसे एक हेल्थ गैजेट की ही कैटिगरी में रखता है. इस बार Apple Watch SE में फास्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है. इसे स्टारलाइट और मिडनाइट वेरिएंट में पेश किया गया है. ये हैं इसके तमाम नए फीचर्स. 
 

10:56 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch SE 3 में कंपनी ने दिए दमदार फीचर्स

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple Watch SE का नया वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इस वॉच में पावरफुल प्रोसेसर के साथ ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलेगा. कंपनी इस वॉच के जरिए बजट यूजर्स को टार्गेट कर रही है, जो पहली बार ऐपल वॉच खरीदना चाहते हैं. इसमें आपको स्लीप स्कोर और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. सिंगल चार्ज में आप इस वॉच को 18 घंटे इस्तेमाल कर पाएंगे और इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा. 

10:54 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
10:53 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch 11 में मिलेगा Sleep Score

Posted by :- Munzir Ahmad

WHOOP बैंड की तरह ही अब Apple Watch में स्लीप स्कोर दिखेगा. इससे पहले सैसमंग ने भी Sleep Score फीचर अपने स्मार्ट वॉच में दिया है. स्लीप स्कोर आपके स्लीप पैटर्न और स्लीप स्टेज को अनालाइज करके एक स्कोर देता है जो आपको बताता है कि आपकी नींद कितनी पूरी हो रही है. 

10:51 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch Series 11 लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple Watch Series 11 में 5G मॉडम दिया गया है. ये वॉच बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आती है. इसमें भी आपको Liquid Glass डिजाइन मिलेगा. इसमें हार्ट रेट, मेंटल हेल्थ समेत कई हेल्थ फीचर्स मिलेंगे. ये ना सिर्फ आपके स्लीप को ट्रैक करेगी बल्कि आपको स्लीप क्वालिटी के बारे में बताएगी. ये स्लीप स्कोर के जरिए आपको नींद की जानकारी देगी. 

Apple Watch Series 11
10:51 PM (2 महीने पहले)

Apple Watch 11 लॉन्च, कंपनी ने कहा अब तक की बेस्ट स्मार्ट वॉच, 5 सपोर्ट

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Watch 11 लॉन्च. इस बार कंपनी ने इसमें एडवांस्ड 5G दिया गया है. हाई ब्लड प्रेशर के लिए कंपनी ने इस बार एक खास फीचर दिया है जो लोगों को नोटिफिकेशन दे कर Hypertension के बारे में अगाह करेगा. 

 

10:44 PM (2 महीने पहले)

AirPods Pro 3 मेजर अपग्रेड के साथ लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

AirPods Pro 3 को पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का कहना है इसमें बेस्ट ANC मिलेगा. ये IP57 रेटिंग के साथ आते हैं. इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है. इसमें आपको 50 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स को ट्रैक करने का फीचर मिलेगा. इन्हें आप 19 सितंबर से खरीद पाएंगे. 

Airpods Pro 3
10:43 PM (2 महीने पहले)

AirPods 3 Pro से होगी फिटनेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple ने इस बार Apple AirPods Pro में हार्ट रेट मॉनिटर दिया है. वर्कआउट मोड भी है जो आपके वर्कआउट को खुद से डिटेक्ट कर लेगा. यानी इस बार कंपनी ने वॉच के अलावा AirPods Pro में भी फिटनेस फीचर दिया है. 

Advertisement
10:38 PM (2 महीने पहले)

AirPods 3 में मिलेगा कंप्यूटेशनल ऑडियो क्वॉलिटी

Posted by :- Munzir Ahmad

पिछले वर्जन के मुकाबले इस बार ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन में बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये दुनिया के किसी भी In ear buds में दिया जाने वाला बेस्ट ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन दिया गया है. इसमें Apple Intelligence के साथ लाइव ट्रांसलेशन का फीचर भी दिया गया है. किसी भी लैंग्वेज को जेस्चर के जरिए लाइव ट्रांसलेट किया जा सकता है. 

10:36 PM (2 महीने पहले)

Apple Event की शुरुआत Apple AirPods से हुई है

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple AirPods को कंपनी एक हेल्थ डिवाइस के तौर पर पेश करने की तैयारी में है. अब तक कंपनी Apple Watch को ही हेल्थ गैजेट की तरह लाती थी, लेकिन इस बार कंपनी ने AirPods Pro में कई दिलचस्प फीचर्स दिए हैं. 

10:31 PM (2 महीने पहले)

Apple Event 2025 LIVE: APPLE CEO TIM COOK स्टेज पर आ चुके हैं

Posted by :- Munzir Ahmad

ऐपल सीईओ टिम कुक इवेंट एरिया में आ चुके हैं और iPhone 17 लॉन्च इवेंट शुरू हो चुका है. पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ. 

 

10:26 PM (2 महीने पहले)

Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro Max: LIVE: स्टेज तैयार

Posted by :- Munzir Ahmad

स्टेज तैयार है अब बस 10 मिनट में Apple Launch Event स्टार्ट हो जाएगा. हमारे संवादाता सायरस जॉन इवेेंट एरिया में पहुंच चुके हैं और हम वहां से सीधी तस्वीरें दिखा रहे हैं. 

 

9:58 PM (2 महीने पहले)

Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro Max, AirPods Pro, Event LIVE: Apple Park से सीधी तस्वीर

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Park से सीधी तस्वीर. कुछ ही देर में इवेंट शुरू होगा. इवेंट वेन्यू पर लोग पहुंच रहे हैं. हमारे संवादाता सायरस जॉन Apple Park पहुंच चुके हैं और ये रही शुरुआती तस्वीर. हर अपडेट मिलेगा यहां LIVE.  
 

Advertisement
9:53 PM (2 महीने पहले)

Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro Max, Apple Watch Launch Event LIVE: क्या फोल्डेबल आएगा?

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Fold: इंटरनेट पर Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा है. लेकिन ये भी साफ है कि इस बार तो कंपनी फोल्डेबल नहीं लाने वाली है. हालांकि कई बार ऐपल अपने इवेंट के बाद 'One More Thing' अनवील करता है और दुनिया हैरान हो जाती है. लेकिन ये भी सच है कि iPhone X के बाद कंपनी ने ऐसा ग्राउंडब्रेकिंग डिजाइन नहीं लेकर आई है जिसने पूरे स्मार्टफोन इंडस्ट्री को बदला हो. आपको बता दें कि iPhone X लॉन्च के बाद से पूरी स्मार्टफोन इंडस्ट्री बदली है और खास तौर पर डिजाइन के प्वाइंट ऑफ व्यू से. Face ID डिफॉल्ट हो गया, टच आईडी रिव्यू कर दिया गया और नॉच आ गया. तब से लेकर अब तक कंपनी कमोबेश इसी डिजाइन लैंग्वेज को फॉलो कर रही है. 

9:38 PM (2 महीने पहले)

Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro Max, AirPods Pro, Apple Watch Launch Event LIVE: कीमत क्या होगी?

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple इस बार पिछली बार के मुकाबले महंगे iPhone लॉन्च कर सकता है. बताया जा रहा है कि इस बार iPhone की शुरुआती कीमत भारत में 85-86 हजार रुपये हो सकती है. यानी पिछले बार के मुकाबले करीब 10 हजार महंगे हो सकते हैं iPhone 17 सीरीज के सभी वेरिएंट्स. 

9:36 PM (2 महीने पहले)

Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro Max Launch Event LIVE: इस बार आएगा सबसे पतला iPhone

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 Air की काफी चर्चा है. बताया जा रहा है कि iPhone 17 Air ऐपल का अब तक का सबसे पतला और लाइट वेट स्मार्टफोन होगा. हालांकि ये सस्ता कतई नहीं होगा, बल्कि इसकी कीमत iPhone 17 Pro के बराबर ही हो सकती है. 

9:32 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Air, iPhone 17 Plus Leaks

Posted by :- Munzir Ahmad

अब से कुछ देर में Apple Event शुरू होगा. इस दौरान कंपनी टोटल 7 डिवाइसेज लॉन्च कर सकती है. इस बार कंपनी हार्ट रेट मॉनिटर वाला AirPods Pro लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो मार्केट में ये पहले ईयरबड्स होंगे जिनसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी हो सकेगी. लेकिन सवाल ये है कि ये कितना प्रैक्टिकल होगा?

8:30 PM (2 महीने पहले)

Apple CEO Tim Cook का पोस्ट

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple CEO Tim Cook ने X पर पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने Apple Park यानी कंपनी के हेडक्वॉर्टर की एक तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि इस तरह के दिन ऐपल के लिए यादगार होेते हैं. 

 

 

Advertisement
7:00 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 सीरीज भारत में कब होगी उपलब्ध?

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple के नॉर्मल शेड्यूल को देखा जाए तो 12 सितंबर से प्री ऑर्डर शुरू हो सकता है. 19 सितंबर से iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होने के पूरे चांसेस हैं. पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ था. कुछ ही देर में जब iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी उसके बाद तुरंत हम आपको कीमत और सेल डेट के बारे में भी बताएंगे. 

6:58 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple Store बंद क्यों?

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी की तरफ से ये एक तरह का पब्लिसिटी स्टंट होता है. Apple Store विजिट करने पर आपको एक मैसेज दिखता है जहां लिखा होता है कि ऐपल स्टोर को अपडेट किया जा रहा है. लॉजिक ये है कि कंपनी वेबसाइट पर अपने स्टोर पर प्रोडक्ट्स ऐड करती है और नई कीमतें ऐड होती हैं. लेकिन प्रैक्टिकल ये भी है कि बैकएंड में ये काम कंपनी काफी पहले से कर रही होती है. ये एक रिचुअल की तरह हो गया है और कंपनी के लिए ये एक पब्लिसिटी का जरिया बन गया है. ताकि लोग बात कर सकें कि लॉन्च से पहले Apple Store बंद होना कहीं किसी और बात की तरफ इशारा तो नहीं है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है, ये बेहद नॉर्मल है. 

5:24 PM (2 महीने पहले)

कितनी होगी iPhone 17 सीरीज की कीमत?

Posted by :- Abhishek Mishra

iPhone 17 सीरीज की कीमत का खुलासा आज रात हो जाएगा. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में सीरीज की कीमतों को लेकर अलग-अलग अंदाजे लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इस बार फोन की कीमतों में इजाफा कर सकती है.  iPhone 17 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये होगी. वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन की कीमत 79,900 रुपये रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

5:10 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 लॉन्च से पहले देख लें अब तक क्या जानकारी आई है सामने

Posted by :- Munzir Ahmad
iPhone 17 Leak: लॉन्च से पहले iPhone 17 के फीचर्स लीक हो गए हैं. डिजाइन से लेकर कैमरा स्पेसिफिकेशन्स तक सामने आ चुके हैं. सवाल ये है कि लॉन्च के बाद लीक्स कितने सही होंगे?

 

5:03 PM (2 महीने पहले)

iPhone 16 सीरीज होगी सस्ती

Posted by :- Abhishek Mishra

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही iPhone 16 सीरीज की कीमतें भी कम होंगी. इस सीरीज में iPhone 16 और iPhone 16 Plus के दाम घट सकते हैं, जबकि iPhone 16 Pro और Pro Max को कंपनी डिस्कंटीन्यू करेगी. इन स्मार्टफोन्स को आप सेल में सस्ते में खरीद पाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
5:00 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 Series डिजाइन लीक

Posted by :- Munzir Ahmad

हर साल iPhone लॉन्च होने से पहले डिजाइन और फीचर्स पहले ही लीक हो जाते हैं. इस बार भी डिजाइन आपके सामने है. पिछले कुछ हफ्तों से डिजाइन इंटरनेट पर वायरल है. पिछली बार के मुकाबले इस बार डिजाइन थोड़ा जरूर बदला है. लेकिन ये बदलाव देखने में सिर्फ कैमरा मॉड्यूल में ही नजर आ रहा है. क्योंकि कैमरा मॉड्यूल पहले से बड़ा हो गया है और प्लेसमेंट भी चेंज हो चुकी है. 

4:53 PM (2 महीने पहले)

iPhone 17 ही नहीं, ये भी होंगे लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 17 Series के तहत कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Plus, iPhone Pro और iPhone 17 Max लॉन्च करेगी. इस बार iPhone 17 Air लॉन्च होने की उम्मीद है जो एक स्लिम फोन होगा और ये Galaxy S25 Edge को टक्कर दे सकता है. 

4:51 PM (2 महीने पहले)

Apple Event में दिखेंगे मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान

Posted by :- Munzir Ahmad

हाल ही में Apple ने सबीह खान को कंपनी का COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) बनाया है. यानी Tim Cook के बाद Apple में सबीह खान ही हैं जो कंपनी की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. सबीह खान UP के मुरादाबाद में जन्मे हैं. हालांकि वो अब अमेरिकन सिटिजन हैं. बचपन में ही वो अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. Apple Event के दौरान आज Sabih Khan भी स्टेज पर Keynote स्पीच देने आ सकते हैं.

4:48 PM (2 महीने पहले)

Awe Dropping Event

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Event: हर बार ऐपल अपने इवेंट के इन्वाइट का नाम और पैटर्न को मिस्टिरियस रखता है, ताकि लोगों में उत्साह जग सके. इस बार iPhone 17 Series लॉन्च इवेंट का नाम Apple Awe Dropping रखा गया है. इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 10:30 बजे होगी. Apple CEO Tim Cook कीनोट स्पीच देंगे. आप इसे ऐपल के YT चैनल पर लाइव देख सकते हैं. हम भी आपको लॉन्च इवेंट के अपडेट्स आसान भाषा में देंगे ताकि आपको सबकुछ आसानी से समझ आ सके. 

Advertisement
Advertisement