iPhone 17 लॉन्च होते ही घट जाएगी पुराने मॉडल्स की कीमत, इतने होंगे सस्ते

09 Sep 2025

Credit: Unsplash

iPhone 17 लॉन्च होने के साथ ही कई स्मार्टफोन्स की कीमत कम भी होगी. अक्सर नए iPhone लॉन्च होने के बाद पुराने आईफोन की डिमांड बढ़ जाती है. 

लॉन्च होंगे नए फोन्स

Credit: ITG

पिछले कई सालों का सिलसिला देखें, तो कंपनी हर साल नए iPhone के लॉन्च होने पर पुराने की कीमत 10 हजार रुपये तक घटा देती है. 

पुराने फोन्स होंगे सस्ते 

Credit: ITG

अगर इस बार भी ऐसा होता है, तो आप बड़ी बचत कर सकते हैं. कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत घटा सकती है. 

कौन से फोन होंगे सस्ते? 

Credit: ITG

कीमत कम होने के साथ ही आप हाल में शुरू होने वाली Flipkart-Amazon Sale का भी फायदा उठा सकते हैं.

एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे 

Credit: ITG

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होने के बाद आप iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज को सस्ते में खरीद पाएंगे. इनकी कीमत कई हजार रुपये कम होगी. 

कई हजार की होगी बचत 

Credit: ITG

वहीं कंपनी अपने प्रो मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर देगी, तो आप iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी सस्ते में खरीद पाएंगे.

प्रो मॉडल्स भी होंगे सस्ते 

Credit: ITG

इन सभी मॉडल्स पर आपको ना सिर्फ प्राइस कट का फायदा मिलेगा. बल्कि 23 सितंबर से शुरू हो रही सेल का भी आपको फायदा मिलेगा. 

कब से शुरू हो रही सेल? 

Credit: ITG

आप इन स्मार्टफोन्स को Amazon Great Indian Festival Sale और Flipkart Big Billion Days Sale से और सस्ते में खरीद पाएंगे. 

कहां से खरीद पाएंगे फोन? 

Credit: ITG

इन हैंडसेट पर आपको बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा. इन सभी का फायदा उठाकर आप बेस्ट डील हासिल कर सकते हैं.

मिलेगी बेस्ट डील 

Credit: ITG