09 Sep 2025
Credit: ITG
iPhone 17 सीरीज आज यानी 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में कंपनी चार नए फोन्स- iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max लॉन्च कर सकती है.
Credit: ITG
लॉन्च से पहले इस सीरीज से जुड़ी तमाम डिटेल्स सामने आने लगी हैं. Apple Awe-dropping इवेंट आज रात 10.30 बजे शुरू होगा.
Credit: ITG
माना जा रहा है कि कंपनी अपने बेस मॉडल की कीमत इस बार बढ़ा सकती है. यानी iPhone 17 सीरीज के लिए हमें ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
Credit: ITG
iPhone 17 को कंपनी 89,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इसे 79,900 रुपये में ही लॉन्च करेगी.
Credit: ITG
वहीं iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,900 रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत में बड़ा उछाल आएगा.
Credit: ITG
ऐपल iPhone 17 Pro Max को 1,64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकता है. इसके साथ ही ये ब्रांड का अब तक का सबसे महंगा फोन हो जाएगा.
Credit: ITG
iPhone 17 Air को कंपनी iPhone 17 Plus की जगह लॉन्च करेगी. यानी इस पर Plus वेरिएंट लॉन्च नहीं होगा.
Credit: ITG
रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन 99,900 रुपये में लॉन्च होगा. ये कंपनी का अब तक सबसे पतला फोन होगा और सिंगल कैमरा के साथ आएगा.
Credit: ITG
कंपनी इस बार फ्लैगशिप फोन्स के डिजाइन में भी कुछ बदलाव करेगी. इन सभी डिटेल्स से पर्दा आज रात के इवेंट में उठ जाएगा.
Credit: ITG