scorecardresearch
 

Apple का ऐलान, 31 अक्टूबर को होगा स्पेशल इवेंट, ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

Apple 'Scary Fast' नाम के इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. यह इवेंट 31 अक्टूबर को वर्चुअली होगा और इसे Apple.com पर देख सकेंगे. अन्य इवेंट की तरह यह काफी अलग होगा. इस इवेंट में कंपनी कुछ न्यू प्रोडक्ट से पर्दा उठा सकती है, जो न्यू iMac और MacBook Pro होंगे. आइए Apple के इस अपकमिंग इवेंट के बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Advertisement
X
Apple 'Scary Fast' 30 अक्टूबर को होगा. (Photo: Apple.com)
Apple 'Scary Fast' 30 अक्टूबर को होगा. (Photo: Apple.com)

Apple ने अपने एक अपकमिंग इवेंट का ऐलान कर दिया है. यह एक स्पेशल इवेंट है और इसका आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा. इस इवेंट की टैगलाइन 'Scary Fast' है. यह एक वर्चुअल कार्यक्रम है, जिसे ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य वीडियो प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. .

ये भी पढ़ेंः Made in India iPhone 15 से चिढ़ रहे चीनी, कर रहे boycott की मांग, सोशल मीडिया पर फैला रहे अफवाह

Apple.com पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग 

कंपनी की तरफ से कुछ इनवाट्स शेयर किए हैं, जिसमें लिखा है कि आप ऑनलाइन स्पेशल इवेंट के लिए इनवाइटेड हैं, जिसे www.apple.com पर ट्यून किया जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि इस वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com पर किया जाएगा और हम उम्मीद करते हैं कि इसे यूट्यूब पर भी लाइव किया जाएगा. 

Apple के अन्य इवेंट से काफी अलग  

इससे पहले आयोजित किए गए अन्य इवेंट की तुलना में यह ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. साथ ही इस इवेंट को अन्य इवेंट की तरह सुबह नहीं शाम को आयोजित किया जाएगा. भारतीय समयनुसार यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर सुबह 5.30 बजे होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः iPhone 14 पर बंपर ऑफर, इस कीमत में खरीदने का मौका

Scary Fast event में क्या हो सकता है लॉन्च

Apple के अपकमिंग इवेंट की टैग लाइन तो सामने आ गई है, जो Scary Fast है. कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली ये नहीं बताया है कि इस अपकमिंग इवेंट में क्या-क्या लॉन्च किया जाएगा. इस सप्ताह की शुरुआत में Bloomberg  के Mark Gurman पहले ही इस कार्यक्रम को लेकर प्रिडिक्शन लगा चुके हैं. इस अपकमिंग इवेंट में Apple न्यू iMac और MacBook Pro को पेश कर सकता है. 

कई जगह आउट ऑफ स्टॉक 

Gurman ने बताया कि MacBook models की सप्लाई प्रभावित हुई है. यह प्रोडक्ट कई जगह आउट ऑफ स्टॉक बताया है, जबकि कुछ जगह शिपिंग में समस्या का सामना कर रहा है. बताते चलें कि Apple ने साल में 24 Inch iMac पेश किया था, इसके साथ ही  M1 chip को भी पेश किया था.  

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement