scorecardresearch
 

Amazon Quiz हुआ लाइव, 20 हजार रुपये जीतने का बंपर चांस, जानें तरीका

Amazon Daily Quiz 7 August 2022: आप आज Amazon Quiz में हिस्सा लेकर 20,000 रुपये जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. आपको बता दें कि Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. जानिए क्या है पूरा तरीका.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Amazon Quiz के जरिए आप आज यानी 7 August 2022 को 20 हजार रुपये का बंपर इनाम जीत सकते हैं. ये क्विज जेनरल नॉलेज पर बेस्ड होता है. इसमें आपको बस पांच आसान सवालों के सही जवाब देने होते हैं. यानी आज आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा. 

आपको बता दें कि Amazon रोज यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है. आज के Amazon Daily Quiz की शुरुआत हो गई है. ये Daily Quiz आज रात 12 बजे तक चलेगा. आप आज रात तक इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं. 

हालांकि, विनर की घोषणा कल की जाएगी. Amazon क्विज के विनर को लकी ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट किया जाता है. Amazon Quiz को केवल ऐप के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. Amazon ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद आप फन सेक्शन में जाकर डेली क्विज खेल सकते हैं. 

यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके सही जवाब बता रहे हैं. इन जवाब को देकर आप भी इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. अगर आप विनर बनते हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि दी जाएगी. 

Advertisement

1. Tobi Amusan who recently broke the world record in the 100 m hurdles, hails from which country?

जवाब- Nigeria

2. Chandra Shekhar Ghosh is the CEO of which bank that is looking to diversify into the non micro-credit area?

जवाब- Bandhan Bank

3. Who has recently moved to his new home at 12 Janpath?

जवाब- Ram Nath Kovind

4. He was known as Sinterklass in which language?

जवाब- Dutch

5. This character is famously known for which film franchise?

जवाब- It

 

Advertisement
Advertisement