scorecardresearch
 

Amazon दे रहा है आपको 40 हजार रुपये जीतने का बंपर चांस, बस करना होगा ये काम

Amazon Daily Quiz 5 May 2022: आप आज Amazon Quiz में हिस्सा लेकर 40,000 रुपये जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. जानिए क्या है पूरा तरीका.

Advertisement
X
Amazon
Amazon
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर डेली होता है क्विज
  • जानिए क्या है इनाम जीतने का तरीका

Amazon आज यानी 5 मई 2022 को बंपर इनाम जीतने का मौका दे रहा है. Amazon से आप 40 हजार रुपये आज जीत सकते हैं. इसके लिए आपको Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेना होगा. Amazon Daily Quiz की शुरुआत हो गई है. 

Amazon Daily Quiz में पांच सवाल पूछे जाते हैं जिनके सही जवाब देकर आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. आपको बता दें कि Amazon हर रोज Quiz का आयोजन करता है. इसमें डेली इनाम की राशि अलग-अलग होती है. 

Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेने के लिए आपके पास ऐमेजॉन का मोबाइल ऐप होना जरूरी है. इसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें लॉगिन कर लें. 

Amazon ऐप में लॉगिन हो जाने के बाद आपको इसके फन सेक्शन में जाना होगा. अगर आपको मेन्यू से फन सेक्शन नहीं मिल रहा है तो आप इसे सर्च बार में सर्च करके एक्सेस कर सकते हैं. इसके बाद आपको डेली क्विज के सेक्शन में जाना होगा. जहां पर आप पांच सवालों के सही जवाब देकर इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. 

Advertisement

विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. यहां पर आपको आज के सभी सवालों के सही जवाब के बारे में बता रहे हैं. 

1. Will Smith was in the news for slapping whom during the 2022 Oscars?

जवाब- Chris Rock

2. Which of these countries is expected by 2023 to become the 4th country to take humans to space, after the US, Russia and China?

जवाब- India

3. The Jadar project, which got revoked due to protests, was one of the biggest foreign investments in which country?

जवाब- Serbia

4. The Chakra featured in this flag, has how many spokes?

जवाब- 24

5. What was the originally proposed name for this company's famous operating system Windows?

जवाब- Interface Manager

 

Advertisement
Advertisement