Airtel ने इस साल जुलाई में 'फ्री डेटा कूपन्स' ऑफर को पेश किया था. इसके तहत प्रीपेड ग्राहकों को डेटा कूपन्स दिए जा रहे थे. इस ऑफर को शुरुआत में 219 रुपये, 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्लान्स के लिए लाया गया था.
अब फ्री डेटा कूपन्स ऑफर का फायदा ग्राहकों को 289 रुपये, 448 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स में भी मिलेगा. 448 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स को कंपनी ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है. इनमें Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
'फ्री डेटा कूपन्स' ऑफर के लिए अपडेटेड टर्म्स और कंडीशन पेज के मुताबिक, 289 रुपये और 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स में 1GB डेटा वाले दो कूपन्स मिलेंगे. इनकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी. वहीं, 599 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा वाले चार कूपन्स दिए जाएंगे. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की होगी. ये बेनिफिट्स एयरटेल सब्सक्राइबर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर ही मिलेंगे.
हाल ही में लॉन्च किेए गए 448 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंगस कॉलिंग, रोज 100SMS और रोज 3GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इसकी वैलि़डिटी 28 दिन की है. इसी तरह 599 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इन दोनों ही प्लान्स में फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.
एयरटेल के 289 रुपये वाले प्लान को जुलाई में लॉन्च किया गया था. इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स दिए जाते हैं. साथ ही इसमें रोज 1.5GB डेटा और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.