Samsung Galaxy S21 FE कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे इस साल लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S21 सीरीज का Fan Edition मॉडल है. इसमें कई पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं.
अगर आप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. Samsung Galaxy S21 FE की कीमत 5,000 रुपये कम हो गई है. ये स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स में आता है. दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत में कटौती की गई है.
Samsung Galaxy S21 FE की नई कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy S21 FE 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है. इसके बेस मॉडल की कीमत 54,999 रुपये जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 58,999 रुपये रखी गई थी.
अब दोनों ही मॉडल्स की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. कस्टमर्स 128GB वैरिएंट को 49,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वर्जन को 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं. नई कीमत कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी दिख रही है.
इस कीमत पर Samsung Galaxy S21 FE को ऐमेजॉन पर भी उपलब्ध करवाया गया है. कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. इसके अलावा सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐमेजॉन पर कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है.
HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सैमसंग 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है. इस स्मार्टफोन को कस्टमर्स Olive, ग्रेफाइट, लेवेंडर और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S21 FE के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S21 FE में 6.4-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. गेम मोड में इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है. इसमें ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.
इस हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. इसके रियर में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12-मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और एक 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.