scorecardresearch
 

Twitter में आया Voice Tweet का फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम

Voice Tweet : Twitter ने वॉयस ट्वीट फीचर लॉन्च किया है. 140 सेकंड तक की लिमिट है. लिमिट खत्म होने के बाद अगला वॉयस ट्वीट खुद से रिकॉर्ड होगा और आपके ट्विटर थ्रेड में ऐड हो जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने एक नया फीचर Voice Tweet लॉन्च किया है. ये फीचर फिलहाल iOS के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा है कि ये शुरुआत में लिमिटेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है.

Twitter का कहना है कि कई बार 280 कैरेक्टर्स काफी नहीं होते हैं इसलिए कंपनी इस फीचर के जरिए ट्विटर यूज करने को और भी ज्यादा ह्यूमन टच देना चाहती है. इसलिए अब यूजर्स अपनी वॉयस में ट्वीट को रिकॉर्ड कर सकेंगे.

Voice Tweet यूज करने का तरीका वैसा ही है जैसे आप टेक्स्ट ट्वीट करते हैं. Voice Tweet के लिए ट्वीट कंपोजर ओपन करना है और यहां आपको एक नया वेवलेंथ का आइकॉन दिखेगा.

इसे टैप करने के बाद रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा, इस दौरान सेंटर में आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी और यहीं पर रिकॉर्ड बटन दिखेगा. टैप करके आप वॉयस ट्वीट सेंड कर सकते हैं. एक के बाद एक वॉयस ट्वीट थ्रेड में तब्दील हो जाएगा.

Advertisement

voice-tweet-final_061820011926.jpg

Twitter ने कहा है, 'हर Voice Tweet में 140 सेकंड्स तक का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. अगर आपको पास इससे ज्यादा भी कहने के लिए है तो आप बोलते रहें. लिमिट खत्म होने के बाद नया वॉयस ट्वीट शुरू हो जाएगा और ये थ्रेड बना देगा.

वॉयस ट्वीट ट्विटर के फीड में उसी तरह दिखेंगे जैसे आम ट्वीट दिखते हैं. वॉयस ट्वीट सुनने के लिए इमेज पर टैप करना.

कंपनी के मुताबिक सिर्फ iOS में प्लेबैक नए विंडो में शुरू होगा जो टाइमलाइन के बॉटम में डॉक हो जाएगा. यानी आप दूसरे ट्वीट देखते हुए, स्क्रॉल करते हुए भी वॉयस ट्वीट को लगातार सुन सकते हैं.

वॉयस ट्वीट का ये भी फायदा होगा कि आप दूसरे काम करते हुए भी वॉयस ट्वीट सुन पाएंगे. Twitter ने कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सभी iOS यूजर्स के लिए ये फीचर जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement