scorecardresearch
 

आपको अभी नहीं मिलेगी 5G की सर्विस, ना करें इंतजार, जानें क्या हैं वजहें

क्या आप 5G का इंतजार कर रहे हैं? आपको ये खबर निराश कर सकती है. अभी भारत में 5G उपलब्धता का रास्ता काफी लंबा है. जबकि Airtel और Jio ने कुछ महीने पहले देश में 5G लॉन्च कर दिया था. साल 2023 में उम्मीद की जा रही है ज्यादातर जगहों पर 5G उपलब्ध होगा लेकिन, इसकी संभावना कम लग रही है.

Advertisement
X
5G की सर्विस के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार
5G की सर्विस के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार

भारत में 5G की सर्विस को अक्टूबर में पेश किया गया था. इसको कई शहरों में Jio और Airtel ने लॉन्च भी कर दिया है. लेकिन, 5G लॉन्च के महीनों बाद भी केवल लिमिटेड शहरों में ही इसे पेश किया गया है. अभी इसकी पहुंच करोड़ों लोग से दूर ही है. 

अगर आप भी 5G का इंतजार कर रहे हैं तो हमारी सलाह रहेगी फिलहाल इसका वेट ना करें. एयरपोर्ट के पास रहने वाले लोगों को साल 2023 तक 5G की सर्विस मिलने की उम्मीद नहीं है. जबकि देश के दूसरे हिस्सों में रह रहे लोगों को भी अभी 5G के लिए लंबा इंतजार करना होगा. 

एयरपोर्ट के पास फिलहाल 5G नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, 5G का C-Band एयरक्रॉफ्ट के रेडियो अल्टीमीटर को प्रभावित कर सकता है. इससे एक्सीडेंट या डैमेज का खतरा बढ़ जाता है. DoT ने टेलीकॉम कंपनियों को एयरपोर्ट के पास 5G बेस स्टेशन नहीं लगाने का आदेश दिया है. एयरपोर्ट के 2.1 किमी क्षेत्र में 5G लगाने को नहीं कहा गया है. 

5G की उपलब्धता

टेलीकॉम कंपनियों के लिए 5G की उपलब्धता भी अभी बड़ी चुनौती है. अभी केवल मेट्रो या बड़े शहरों में ही 5G को पेश किया जा रहा है. ऐसे में सभी जगहों पर इसकी उपलब्धता इस साल तक मुश्किल लग रही है. ऐसे में आप अगर बड़े शहर में नहीं रहते हैं तो 5G के लिए आपको लंबा इंतजार करना होगा. 

Advertisement

सपोर्टेड स्मार्टफोन

कई लोगों के पास सपोर्टेड स्मार्टफोन नहीं होने की वजह से भी 5G का नेटवर्क नहीं मिल पाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, अभी देश में 4G स्मार्टफोन्स की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में उनको 5G नेटवर्क के लिए फोन को अपग्रेड करने की जरूरत होगी. 

5G का सपोर्ट 

कई फोन में 5G का सपोर्ट होने के बावजूद भी कंपीटिबल सॉफ्टवेयर नहीं होने की वजह से आप हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा नहीं ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करना होगा. हालांकि, कई मोबाइल कंपनियों ने अभी सपोर्टेड सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी नहीं किया है. 

ये सेटिंग रखें ऑन

अगर आपके एरिया में 5G का कवरेज आ गया है लेकिन, बार-बार ये ऑटो स्विच होकर 4G पर जा रहा है तो आपको तुरंत सेटिंग बदलने की जरूरत है. इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही होगी. इस वजह से अगर आपके एरिया में 5G का कवरेज बेहतर नहीं है तो आप इसे बदल कर 4G पर सेट कर दें. 

Advertisement
Advertisement