scorecardresearch
 

Instagram पर आया Pinned Comments का फीचर, ये हैं स्टेप्स

Instagram Pinned Comment: काफी समय तक टेस्टिंग करने के बाद इंस्टाग्राम का ये फीचर अब सभी लोगों के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है जिसके तहत आप अपने पोस्ट के फेवरेट कॉमेन्ट पिन कर सकते हैं. पिन करने के बाद ये कॉमेन्ट्स थ्रेड के सबसे ऊपर दिखेंगे. अगर फेसबुक या ट्विटर पर आपने पिन पोस्ट या ट्वीट का फीचर यूज किया है तो ये इसी तरह का है.

इंस्टाग्राम का ये फीचर पिछले कुछ समय से टेस्टिंग किया जा रहा था. हाल ही में इसे लिमिटेड यूजर्स को दिया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसी सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

इंस्टाग्राम ने कहा है, 'आज से हम सभी के लिए Pinned Commets का फीचर जारी कर रहे हैं. इसका मतलब ये है कि आप फीड पोस्ट के टॉप पर कुछ कॉमेन्ट्स पिन कर सकते हैं और बेहतर तरीके से कॉनवर्सेशन को मैनेज कर सकते हैं'

Advertisement

इंस्टाग्राम पर कॉमेन्ट पिन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं

--- जिस कॉमेन्ट को पिन करना है उसे लॉन्ग प्रेस कर सकते हैं या लेफ्ट स्वाइप कर सकते हैं. ये कई बार आपके डिवाइस पर भी डिपेंड करता है.

--- अब आपको Pin आइकॉन मिलेगा, रिपोर्ट, डिलीट और रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा.

--- पिन आइकॉन को प्रेस करना है, इसके एक बाद यहां एक नोटिफिकेशन मिलेगा. यहां बताया जाएगा कि आप 3 कॉमेन्ट्स को टॉप पर पिन कर सकते हैं. पिन करते ही उस यूजर को नोटिफिकेशन मिलेगा जिसने वो कॉमेन्ट किया है.

-- पिन कॉमेन्ट्स इसी तरह से हटाए भी जा सकते हैं और दूसरे कॉमेन्ट्स भी पिन करने का यही तरीका है.

Advertisement
Advertisement