scorecardresearch
 

लिंक्डइन के यूजर अमेरिका के बाद भारत में

प्रोफेशनल्स की सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन अमेरिका के बाद भारत में दूसरे नंबर पर है. भारत में इसके यूजर्स की तादाद तेजी से बढ़ी है और अब यहां इसके 2 करोड़ 60 लाख यूजर हैं.

Advertisement
X

प्रोफेशनल्स की सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन अमेरिका के बाद भारत में दूसरे नंबर पर है. भारत में इसके यूजर्स की तादाद तेजी से बढ़ी है और अब यहां इसके 2 करोड़ 60 लाख यूजर हैं.

फरवरी में लिंक्डइन ने घोषणा की कि भारत में उसके 2 करोड़ 40 लाख यूजर हैं. पिछले चार महीनों में उसके यूजर की संख्या में 20 लाख की बढ़ोतरी हुई. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

कंपनी का कहना है कि अब बड़ी तादाद में लोग इससे मोबाइल फोन के जरिये जुड़ रहे हैं. लिंक्डइन टेक्नोलॉजी सेंटर के इंडिया हेड (इंजीनियरिंग) जी वेंकटसुब्रमण्यम ने कहा कि हमारे ट्रैफिक का 43 प्रतिशत मोबाइल फोन जरिये ही है. थोड़े ही दिनों में लिंक्डइन के आधे यूजर इसे मोबाइल फोन के जरिए एक्सेस करने लग जाएंगे.

लिंक्डइन ने घोषणा की है कि दुनिया भर में उसके 30 करोड़ यूजर हैं. इसमें से दो तिहाई अमेरिका के हैं. भारत में कंपनी ने 350 प्रोफेशनल्स को रोजगार दे रखा है जिसमें से 50 इंजीनियर हैं जो बेंगलुरू में आरएडडी सेंटर में काम करते हैं. लिंक्डइन का मुंबई में भी कार्यालय है जहां उसकी सेल्स टीम बैठती है.

Advertisement
Advertisement