एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूर्जस को गूगल प्ले स्टोर यूज करते समय सर्वर एरर का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने इसके लिए प्ले स्टोर के काम न करने की शिकायत सोशल मीडिया पर भी की.
दरअसल, शनिवार को गूगल प्ले स्टोर डाउन हो गया था, जिसके बाद कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर यूज करने वालों को सर्वर एरर की शिकायत का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस पर गूगल की तरफ से अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. इस परेशानी का सामना बड़ी तादाद में मोबाइल फोन यूजर्र ने किया जबकि वेब यूजर्स को ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई.
Don't worry tweeters... you're not the only one...
Playstore down#GooglePlaydown#PlayStore pic.twitter.com/Vi6qwnxQ9b
— Vaishnav Jois (@Vaishnav_Jois) June 1, 2019
बता दें कि इस परेशानी का सामना किसी एक क्षेत्र में नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों ने किया. इसके लिए अमेरिका के एक यूजर ने भी ट्विटर पर ये कहते हुए शिकायत की है कि गूगल प्ले स्टोर पूरी तरह डाउन है. अमेरिका के अलावा यूरोप और एशिया के देशों में इस तरह की परेशानी सामने आई, जिसमें भारत भी शामिल है.
@GooglePlay has stopped working on @HuaweiMobile or its only internal error of play store pic.twitter.com/l7tod8ipGx
— Tahir naqash (@Naqashfeed) June 1, 2019
अधिकतर लोगों को इसमें सर्वर एरर के चलते डाउनलोडिंग या अपडेट में परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि कुछ लोगों ने कहा कि डाटा स्टोर करने में भी दिक्कत हुई. खबर के मुताबिक, ये परेशानी शनिवार को 5 बजे के करीब आनी शुरू हुई और लगभग 1500 लोगों ने इसकी शिकायत की.