ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने पार्ट पेमेंट का ऑप्शन लॉन्च किया है. इसके तहत कस्टमर्स किसी प्रोडक्ट की ख़रीदारी करते समय थोड़े पैसे दे सकते हैं और बाद में पूरे पैसे देने का ऑप्शन मिलेगा.
बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने सेलर्स को ईमेल भेज कर कहा है कि पार्ट पेमेंट प्रीपेड ट्रांजैक्शन्स को बढ़ावा देगा.
ख़रीदारी करते समय कुछ पेमेंट कर सकेंगे और पूरा पैसा प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद करने का ऑप्शन होगा. इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज लेने की बात नहीं कही गई है और इसके लिए भी रेट कार्ड दूसरे पेमेंट मेथड की तरह ही रहेगा.
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने सेलर्स को भेजे गए ईमेल में ये भी कहा है कि जब कस्टमर खरीदारी के समय कुछ हिस्सा पे करता है तो इस स्थिति में उसके कैंसिलेशन के चांसेस खुद से ही खत्म हो जाते हैं.
पार्शियल पेमेंट या पार्ट पेमेंट की वजह से फ्लिपकार्ट को भी फ़ायदा होगा. क्योंकि कैश ऑन डिलीवरी में प्रोडक्ट कैंसिल और रिटर्न की समस्या आती थी, लेकिन इस मेथड से ख़रीदारी करने वाले यूज़र्स के लिए रिटर्न और कैंसिलेशन उतना आसान नहीं होगा जितना कैश ऑन डिलीवरी में होता है.
ग़ौरतलब है कि कोरोनावायरस आउटब्रेक की वजह से देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद दूसरे सेक्टर्स की तरह ई-कॉमर्स कंपनियों का भी नुक़सान हुआ है. ऐसे में ये कंपनियां अब ज़्यादा से ज़्यादा प्रोडक्ट्स बेचना चाहेंगी और कैंसिलेशन को कम करना चाहेंगी.
हालांकि अभी भी कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स देती हैं, लेकिन इन पर कई बार एक्स्ट्रा चार्ज भी लिए जाते हैं. इतना ही नहीं, कई प्रोडक्ट्स के साथ कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन उपलब्ध भी नहीं होता है.