scorecardresearch
 

बिनाटोन ने बच्‍चों के लिए उतारा एंड्रॉयड टैबलेट

अगर आपके घर में 4 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के बच्‍चे हैं तो उन बच्‍चों और आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बिनाटोन ने इस उम्र के बच्चों के लिये अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट ‘एप स्टार’ पेश किया है.

Advertisement
X
बिनाटोन एप स्‍टार
बिनाटोन एप स्‍टार

अगर आपके घर में 4 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के बच्‍चे हैं तो उन बच्‍चों और आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बिनाटोन ने इस उम्र के बच्चों के लिये अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट ‘एप स्टार’ पेश किया है. एप स्‍टार की कीमत 9,999 रुपये है.

बिनाटोन के क्षेत्रीय प्रमुख एसपी सिंह ने बयान में कहा, ‘इस एप स्टार में चार और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए सभी जरूरी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं. इसमें फन गेम, एजुकेशनल एप्स, आर्ट स्टूडियो, ई-बुक्‍स, ऑडियो-बुक्‍स, म्यूजिक प्लेयर और कैमरा व वीडियो रिकॉर्डर लगा है.’

कंपनी पहले ही यह टैबलेट ब्रिटेन तथा यूरोपीय बाजारों में पेश कर चुकी है. इसमें 7 ईंच का टच स्क्रीन लगा है और यह विशेष कवर युक्त है जो इसे टेबल से गिरने पर नुकसान से बचाएगा. टैबलेट में वाई-फाई का विकल्प है और इसकी बैटरी करीब 4 घंटे चलती है.

Advertisement
Advertisement