scorecardresearch
 

ऐसे समझें Air Pollution का लेवल, इन ऐप से चेक कर सकते हैं

AQI चेक करने के लिए आप फ्री ऐप्स का यूज कर सकते हैं. ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं. 

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

  • Air Pollution चेक करने का आसान तरीका.
  • आज तक का ट्रैकर या ऐप यूज कर सकते हैं.

दिल्ली में इस समय हवा जहरीली हो चुकी है और AQI लेवल खतरनाक के ऊपर जा चुका है. एयर क्वॉलिटी चेक करने के लिए आप ऐप या वेबसाइट्स का यूज कर सकते हैं. आज तक के Air Pollution Trakcer से भी आप अपने लोकेशन की रियल टाइम एयर क्वॉलिटी चेक कर सकते हैं.

दिवाली के बाद से स्थिति और खराब हुई है. किसानों का पराली जलाने की सिलसिला भी नहीं थम रहा है और इस वजह से  दिल्ली-एनसरीआर की हवा और भी जहरीली हो चुकी है.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में कई जगहों का AQI 1000 से पार भी जा चुका है. AQI को मोटे तौर पर पांच या छह पार्ट में बांटा जाता है. इसे आप फ्री ऐप्स डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले आप ये जान लें कि AQI का पूरा फंडा क्या है. कितना AQI आपके लिए सही और कौन से खतरनाक हैं. 

0-50 AQI होने का मतलब हवा अच्छी है, प्रदूषण नहीं है. 51-100 AQI को Moderate कैटिगरी मे रखते हैं.

51-100 AQI में सलाह दी जाती है कि जो सेंसिटिव लोग हैं वो आउटडोर ऐक्टिविटी को कम कर सकते हैं.

101-150 AQI को कुछ लोगों के लिए Unhealthy कैटिगरी में रखा जाता है. सेंसिटिव लोगों के लिए ये पूरी तरह से Healthy नहीं है और सेंसिटिव ग्रुप्स को इस तरह की हवा बीमार कर सकती है.

151- 200 AQI  को Unhealthy माना जाता है और ये सभी के लिए है. आप बीमार हैं या नहीं फिर भी ये आपके लिए खतरनाक है.

201-500 AQI – Very Unhealthy – जैसा की पहले भी बताया ये उससे भी खतरनाक है और इस दौरान आप पल्यूशन को नोटिस कर सकते हैं. इस दौरान बाहर कम निकलने की सलाह दी जाती है.

301-500 AQI – Hazardous – यानी इस दौरान आम लोगों को हाई रिस्क है. हेल्थ इफेक्ट्स होंगे इससे लोग बीमार होंगे. इस दौरान PM 2.5 मास्क पहनने की सलार दी जाती है और आउटडोर ऐक्टिविटी पूरी तरह से नहीं करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

लेकिन इस समय Delhi-NCR के ज्यादातर इलाकों में 500 से ज्यादा AQI है और ज्यादातर ऐप्स को इससे ज्यादा AQI मापने लायक ही नहीं बनाया गया है, क्योंकि आम तौर पर प्रदूषण का ये स्तर नहीं देखा जाता है. इससे पहले ये Beijing को ज्यादा एयर पल्यूशन वाला शहर माना जाता था, लेकिन इस वक्त दिल्ली में बेजिंग के मुताबले 8 गुना ज्यादा एयर पल्यूशन है.

आज तक का Air Pollutin Tracker यूज करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. 

गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर ऐसे तो दर्जनों ऐप्स मिलेंगे जो AQI बताते हैं, लेकिन हम आपको इनमें से कुछ ऐप्स के बारे में बताते हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है. ये ऐप्स आपको AQI से जुड़े सही आंकड़े देते हैं और ये इजी टु यूज भी हैं.

--- AirVisual Air Quality Forcast

--- Air Quality by Plume Labs

--- Air Matters

Advertisement
Advertisement