scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A55 5G Review: मिड रेंज में प्रीमियम फील, यहां जानिए कैसी है परफोर्मेंस

Samsung Galaxy A55 5G review: सैमसंग का यह फोन एक प्रीमियम स्मार्टफोेन की फील देने वाला हैंडसेट है. पहली नजर में देखने पर यह आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसा लग सकता है. इसका एल्युमिनियम फ्रेम आपको Galaxy S सीरीज की भी याद दिला सकता है. इस दौरान हमने इसका सभी एंगल से रिव्यू किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A55 Review
Samsung Galaxy A55 Review

Samsung ने हाल ही में Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह एक अपर मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो प्रीमियम फील के साथ आता है. पहली नजर में देखने पर यह आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसा लग सकता है, लेकिन परफोर्मेंस में कैसा है? हालांकि एल्युमिनियम फ्रेम की वजह से यह आपको Galaxy S सीरीज की भी याद दिला सकता है. हमने इस स्मार्टफोन को करीब 1 महीने तक तक इस्तेमाल किया. इस दौरान हमने इसका सभी एंगल से रिव्यू किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Samsung Galaxy A55 के स्पेसिफिकेशन 

डिस्प्लेः 6.63 inche Super AMOLED
प्रोसेसरः Exynos 1480
रैमः 12GB Ram 
स्टोरेजः 256GB 
एंड्रॉयडः Android 14 वर्जन 
रियर कैमराः  50MP Main Wide कैमरा + 12MP वाइड एंगल लेंस कैमरा 5MP (F2.4) Macro कैमरा सेल्फी कैमराः 32MP का फ्रंटै कैमरा 
बैटरीः 5000mAH 

Samsung Galaxy A55 में दमदार डिजाइन 

Samsung Galaxy A54 को अगर आपने देखा है, तो Samsung Galaxy A55 आपको पुराने वर्जन जैसा लगा सकता है, हालांकि जब लेटेस्ट वर्जन को ध्यान से देखेंगे, तो यह काफी अलग है. कंपनी ने प्लास्टिक की जगह एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो इसके लुक में चार चांद लगाता है. हमने  ‘Awesome Iceblue’ वेरिएंट का रिव्यू किया, जो देखने में थोड़ा बहुत  Blue iPhone 15 के जैसा लग सकता है. 

Samsung Galaxy A55 में दोनों तरफ Gorilla Glass Victus+  की प्रोटेक्शन को लगाया है. सैमसंग ने इस हैंडसेट के साथ Key island को इंट्रूड्यूस किया है. इसमें फोन के राइट साइज में फ्रेम को थोड़ा ऊपर किया है, जिसमें वॉल्यूम और पावर बटन को फिट गया है. यह आपको बेवजह के भी लग सकते हैं, लेकिन जब आप घूम रहे होते हैं, तो यह बड़े ही काम का साबित होता है. 

Advertisement

Samsung Galaxy A55 का डिस्प्ले 

Samsung Galaxy A55 में   6.6-inch का डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. ऐसे में यह इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले अन्य फोन की तुलना में थोड़ा छोटा नजर आ सकता है. इस डिस्प्ले पर वीडियो के साथ अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है.

Samsung Galaxy A55 की परफोर्मेंस 

Samsung Galaxy A55 5G में इनहाउस चिपसेट Exynos 1480 का इस्तेमाल किया है. इसमें 12GB Ram और  256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. अगर आप ज्यादा हैवी गेमर्स नहीं है, तो यह आपके लिए अच्छा है. अगर ज्यादा देर तक गेम खेलेंगे तो यह गर्म होता है. डेली टास्क में यह अच्छा प्रोग्राम है. जब हमने इसमें 20 मिनट तक लगातार इस्तेमाल किया तो यह हीट करने लगा. 

 

Samsung Galaxy A55 का कैमरा 

Samsung Galaxy A55 ट्रिपल रियार कमर सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 12MP और 5MP का मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. कंपनी ने इसमें दो मोड दिए हैं, जहां डिफॉल्ट 12MP का कैमरा है, वहीं आप स्विच करके 50MP के मोड को सिलेक्ट कर सकते हैं. 12MP मोड 10x तक ज़ूम इन और वाइड-एंगल शॉट लेने के लिए ज़ूम आउट का फीचर मिलता है. 50MP में ज्यादा डिटेल्स वाली पिक्चर को क्लिक किया जा सकता है. 

Advertisement

जब हमने जूम का इस्तेमाल किया तो 5X Zoom तक तो हमें अच्छा लगा, लेकिन उससे ज्यादा जूम करने पर फोटो में डिटेल्स कम होने लगीं. कुल मिलाकर कहें तो यह कोई प्लैगशिप कैमरा नहीं है. हालांकि पिक्चर क्वालिटी थोड़ी अच्छी मिलती है. 

Samsung Galaxy A55 का बैटरी 

Samsung Galaxy A55 में 5000mAh की बैटरी दी है और इसके साथ 25W का फास्ट चार्जर दिया है. अगर आप बैटरी को 0-100 पर्सेंट तक चार्ज करेंगे, तो इसमें करीब 90 मिनट तक का समय लग सकता है और यह स्पीड काफी कम लग सकती है. इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले कई फोन फास्ट चार्जिंग की सुविधा देते हैं, जिसकी मदद से चार्जिंग में लगने वाला काफी कम हो सकता है. सैमसंग इस फोन के साथ चार्जिंग एडेप्टर नहीं देता है, जिसे अलग से खरीदना होगा. 

बॉटम लाइन

Samsung Galaxy A55 5G के बारे में कुल मिलाकर कहें तो यह अच्छा फोन है. फोन का लुक, बॉडी और बैक पैनल देखने में काफी अच्छे लगते हैं. एल्युमिनयम की बॉडी काफी अट्रैक्टिव है. यह आपको कम कीमत में प्रीमियम फोन का फील देती है. हालांकि अगर आप परफोर्मेंस ओरिएंटेड फोन देख रहे हैं, तो यह आपको निराश कर सकता है. इसकी परफोर्मेंस खराब नहीं है, लेकिन गेमर्स को यह थोड़ा निराश कर सकती है. कैमरा और अच्छा किया जा सकता है, लेकिन ये कैमरा सेटअप काफी औसतन है. 

Advertisement

रेटिंगः 8/10
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement