शियोमी के Mi 4i स्मार्टफोन को भारत में जोरदार रिसपांस मिला है. कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए 30 अप्रैल को इसका फ्लैश सेल आयोजित कर रही है. कंपनी ने ट्विटर के जरिए यह बताया है कि लांच करने के महज चार दिनों बाद ही 3 लाख यूजर्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है.
कंपनी ने ट्विटर के लिए इसकी जानकारी देते हुए लोगों का धन्यवाद भी किया है. ट्विटर पर कंपनी ने लिखा, ‘हमें शुरुआती चार दिनों में 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.’
Over 3 lakhs of registrations in just 4 days! Thanks! Register for our Mi 4i launch sale at http://t.co/7kJ4V1yUcF pic.twitter.com/daEX68fkfQ
— Mi India (@MiIndiaOfficial) April 27, 2015
गौरतलब है कि कंपनी ने केवल सात दिनों पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. चीन की मोबाइल कंपनी शियोमी के नए स्मार्टफोन Mi 4i की भारत में कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. फोन ब्लैक, वाइट, ओरेंज, लाइट ब्लू और पिंक कलर में मिलेगा.
जानें क्या है Mi 4i की खासियत
1. एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा फोन.
2. फोन में होंगी 6 भारतीय भाषाएं. हिंदी, बंगाली, कन्नड, तेलगू, मलयालम और तमिल.
3. प्रोसेसरः 64 बिट ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर
4. रैमः 2 जीबी
5. ड्यूल सिम फोन
6. MI4 से 12 फीसदी पतला और 13 फीसदी हल्का है फोन
7. चौड़ाई: 7.8 MM
8. वजन: 130 ग्राम
9. 4G LTE कनेक्टिविटी सपोर्ट
10. स्क्रीनः 5 इंच, फुल एचडी
11. बैट्री: 3120mAh
12. फ्रंट कैमराः 5 मेगापिक्सल
13. रियर कैमराः 13 मेगापिक्सल
14. मेमरी: 16 जीबी