चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Redmi K20, Redmi K20 Pro लॉन्च किए हैं. ये स्मार्टफोन लॉन्च के बाद से फ्लैश सेल में मिल रहे हैं. आज यानी 29 जुलाई को भी इन स्मार्टफोन्स की फ्लैश सेल है. इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी.
इस फ्लैश सेल में Redmi K20 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स मिलेंगे. इसे आप फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर से भी खरीद सकते हैं. Xiaomi के मुताबिक इस सेल के दौरान स्मार्टफोन के सभी कलर वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे. Redmi K20 Pro के तीन कलर वेरिएंट्स हैं – Flame Red, Carbon Black और Glacier Blue.
दोनों स्मार्टफोन्स के दो रैम वेरिएंट और स्टोरेज भारत में उपलब्ध हैं. Redmi K20 में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 21,999 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 23,999 रुपये है.
Redmi K20 Pro के वेरिएंट्स और कीमत की बात करें, तो इसके बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसके दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज है. इसकी कीमत 30,999 रुपये है.
Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स पर आप डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इसके लिए ICICI बैंक कार्ड के साथ ऑफर है. 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर के तहत भी आप 1,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं.
Redmi K20 Pro में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया गया है और इसमें तीन रियर कैमरे और पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. Redmi K20 Pro में Qualcomm Snapdragon 730 प्रॉसेसर दिया गया है. इसमें भी तीन रियर कैमरे और पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, लेकिन इसका कैमरा सेंसर अलग है.